एक सप्ताह से मंडी में किसानों की धान की खरीद नहीं होने से रोष

संवाद सूत्र निगदू एक सप्ताह से किसान अपनी फसल मंडी में ला रहे हैं लेकिन खरीद न होने से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:46 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 06:46 AM (IST)
एक सप्ताह से मंडी में किसानों की धान की खरीद नहीं होने से रोष
एक सप्ताह से मंडी में किसानों की धान की खरीद नहीं होने से रोष

संवाद सूत्र, निगदू : एक सप्ताह से किसान अपनी फसल मंडी में ला रहे हैं, लेकिन खरीद न होने से किसानों में रोष है। सोमवार को खरीद एजेंसी का अधिकारी मंडी में नहीं पहुंच पाया। अनाज मंडी में अभी तक 15 हजार क्विंटल मोटे धान की फसल आसमान के नीचे पड़ी हुई है। मंडी में मजूदर भी हड़ताल पर बैठ हैं और हड़ताल को देख मंडी एसोसिएशन द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि उन्हें उचित रेट दिया जाएगा। मंडी के गेटों पर फसल का पास काटने की लिए कोई सुविधा नजर नहीं आई। किसान मदन लाल, पाला राम, ओमप्रकाश, सुलतान सिंह, राम सिंह, धनी राम, मोमन राम का कहना है कि मजदूरों की समस्या का एक घंटे में हल कर दिया गया लेकिन किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है। मंडी में फसल की अभी तक खरीद नहीं हो रही है। मार्केट कमेटी सचिव अमित कुमार ने बताया कि अनाज मंडी में पीआर धान की खरीद करने के लिए एजेंसी नियुक्त की गई है। अधिकारियों से संपर्क करने पर बात नहीं हो पा रही है। मंडी में गेट पास काटने वाली आई-डी दोपहर बाद आई है जिससे चलाने के लिए ठोस प्रबंध किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी