पहले लिफ्ट ली, फिर एक्टिवा चालक से चाकू की नोक पर मोबाइल व नकदी छीन ले गए बदमाश

जागरण संवाददाता करनाल लिफ्ट लेकर एक एक्टिवा चालक से चाकू की नोक पर नकदी व मोबाइल छी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:09 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:09 AM (IST)
पहले लिफ्ट ली, फिर एक्टिवा चालक से चाकू की नोक पर मोबाइल व नकदी छीन ले गए बदमाश
पहले लिफ्ट ली, फिर एक्टिवा चालक से चाकू की नोक पर मोबाइल व नकदी छीन ले गए बदमाश

जागरण संवाददाता, करनाल : लिफ्ट लेकर एक एक्टिवा चालक से चाकू की नोक पर नकदी व मोबाइल छीन ले जाने का मामला सामने आया है। मडलौडा जिला पानीपत वासी गौरव कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार को करनाल कोर्ट में किसी मामले के चलते पेश होने के लिए आया था। एक्टिवा पर सवार होकर वह वापस जाने लगा तो घोघड़ीपुर रोड पर दो युवकों ने उसे लिफ्ट देने के लिए इशारा किया। उसने उन्हें लिफ्ट देने के लिए एक्टिवा पर बैठा लिया और जब कुछ ही दूरी पर सुनसान एरिया में पहुंचा तो एक बदमाश ने उसे चाकू लगा लिया और एक्टिवा खेतों की ओर ले जाने को कहा। वहां ले जाकर उससे तीन-चार हजार रुपये व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। आरोपितों से उसने बेहद मुश्किल से जान बचाई। बाद में वारदात की सूचना किसी तरह अपने स्वजनों व पुलिस को बताई। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लगा पाई।

----------------

15 लाख 35 हजार लूटने वाले बदमाशों का छह दिन बाद भी सुराग नहीं पेट्रोप पंप कर्मियों से करीब 15 लाख 35 हजार रुपये लूट कर फरार हुए बदमाशों का पुलिस छह दिन बाद भी सुराग नहीं लगा पाई है। सोमवार को दिन दहाड़े दोपहर के समय कर्ण लेक पर स्थित सरकारी पेट्रोल पंप के कर्मी बलजीत सिंह व राजपाल से यह नकदी नकाबपोश बदमाशों ने उस समय गन प्वाइंट पर लूट ली थी जब वे महज 500 मीटर दूरी पर गांव उचाना में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा कराने जा रहे थे। वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया भी मौके पर पहुंचे थे तो वहीं सदर थाना व सीआइए टीमें बदमाशों की तलाश में लगाई गई, लेकिन शनिवार देर रात तक भी देर शाम तक ये टीमें बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई। यहीं नहीं इस वारदात से चार दिन पहले ही घरौंडा में करियाना कारोबारी विनोद जुनेजा को बदमाशों ने दुकान में ही घुसकर गोली मार दी थी और नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस इन बदमाशों तक पहुंच भी नहीं पाई। इसके अलावा फाइनेंस कंपनी के कर्मी सहारनपुर, उत्तरप्रदेश के गांव समसपुर कलां वासी आशिफ से बुधवार को बदमाशों ने मारपीट कर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस इस वारदात को भी आज तक सुलझा नहीं पाई है।

chat bot
आपका साथी