बारदाने को लेकर भिड़े आढ़ती, पुलिस तक पहुंचा मामला

अनाज मंडियों में बारदाने की मांग पूरी नहीं हो पा रही है। इसकी कमी के चलते गेहूं उठान भी समय पर नहीं हो पा रहा है। ऐसे हालत में अब बारदाना हासिल करने के लिए आढ़तियों में झगड़े होने लगे हैं। मामला जुंडला अनाजमंडी से सामने आया है जहां बारदाने को लेकर आढ़ती भिड़ गए और मामला पुलिस तक भी पहुंच गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:10 AM (IST)
बारदाने को लेकर भिड़े आढ़ती, पुलिस तक पहुंचा मामला
बारदाने को लेकर भिड़े आढ़ती, पुलिस तक पहुंचा मामला

जागरण संवाददाता, करनाल : अनाज मंडियों में बारदाने की मांग पूरी नहीं हो पा रही है। इसकी कमी के चलते गेहूं उठान भी समय पर नहीं हो पा रहा है। ऐसे हालत में अब बारदाना हासिल करने के लिए आढ़तियों में झगड़े होने लगे हैं। मामला जुंडला अनाजमंडी से सामने आया है, जहां बारदाने को लेकर आढ़ती भिड़ गए और मामला पुलिस तक भी पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक पक्ष की ओर से पुलिस को दी शिकायत में गांव पिचौलिया वासी देवीप्रशन ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी जुंडला में आढ़त की दुकान है। मंगलवार को मंडी में बारदाना वितरित किया जा रहा था। उसने अपनी दुकान के लिए बारदाने की मांग की तो आढ़ती माया राम ने उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दिया और फिर मारपीट करने लगे। उन्होंने उसे जान से मार देने की धमकी भी दी। वहीं गांव दादुपुर वासी आढ़ती माया राम की ओर से दी शिकायत में बताया कि अनाजमंडी में आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान की ओर से बनाई लिस्ट अनुसार बारदाना वितरित किया जा रहा था। तभी देवीप्रशन मौके पर आया और गाली-गलौच करने लगा। उस समय मामला निपटा लिया गया। बाद में वह किसी काम से मंडी सचिव कार्यालय में गया हुआ था, जहां पर भी आरोपित आढ़ती कईं अन्य लोगों के साथ पहुंच गया और उस पर हमला कर दिया। उस पर कुर्सियों से भी हमला किया गया और कार्यालय कर्मियों ने उनका बचाव किया। आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

chat bot
आपका साथी