कृषि उपकरणों से करें फसल अवशेष प्रबंधन : एसडीएम

संवाद सहयोगी घरौंडा फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर प्रशासन ने ग्राम पंचायतों को कृषि उपकरण्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:02 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:02 AM (IST)
कृषि उपकरणों से करें फसल अवशेष प्रबंधन : एसडीएम
कृषि उपकरणों से करें फसल अवशेष प्रबंधन : एसडीएम

संवाद सहयोगी, घरौंडा : फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर प्रशासन ने ग्राम पंचायतों को कृषि उपकरण मुहैया करवाए हैं। फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर कृषि उपकरणों के माध्यम से ग्राम पंचायतों द्वारा करवाई जा रहे कार्यो का निरीक्षण करने के लिए एसडीएम डा. पूजा भारती जमालपुर गांव में पहुंचीं। उन्होंने ने एमबी प्लो (पलटू), मल्चर व रोटावेटर की कार्यप्रणाली का डेमो देखा। एमबी प्लो मशीन खेत की मिट्टी को गहराई के साथ खोदने का कार्य करती है, जबकि मल्चर व रोटावेटर फानों को मिट्टी में मिलाने का कार्य करते है। तीनों मशीनों का डेमो देखने के बाद एसडीएम पूजा भारती ने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन आज समय की मांग है। किसान अवशेषों में आग लगाकर भूमि और पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे फसल अवशेष प्रबंधन को अपनाएं, फसल अवशेषों में आग न लगाए। इस मौके पर बीडीपीओ गुरलीन कौर, एडीओ बलवान सिंह दहिया, सरपंच सोहन लाल, पूर्व कृषि अधिकारी राजेंद्र सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी