पिता की बीमारी के बहाने नकली जेवरात थमा एक लाख रुपये ठगे

पिता की बीमारी के बहाने सोने के नकली जेवरात थमा एक व्यक्ति से एक लाख रुपये ठग लिए जाने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 08:02 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 08:02 AM (IST)
पिता की बीमारी के बहाने नकली जेवरात थमा एक लाख रुपये ठगे
पिता की बीमारी के बहाने नकली जेवरात थमा एक लाख रुपये ठगे

जागरण संवाददाता, करनाल : पिता की बीमारी के बहाने सोने के नकली जेवरात थमा एक व्यक्ति से एक लाख रुपये ठग लिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कर्ण विहार निवासी सन्नी गुप्ता ने सीएम विडो पर दी शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि चाहत लखेरा के साथ उनकी कई साल से पहचान थी। सितंबर 2020 में वह उनके पास आया और बताया कि उनके पिता बीमार है, जिसके चलते उन्हें एक लाख रुपये की सख्त जरूरत है। उन्होंने अपने सोने के जेवरात किसी के पास रखे हुए हैं, जहां से उन्हें छुड़वाकर उनके पास रख देगा। उसने उस पर भरोसा करते हुए 80 हजार रुपये दे दिए। बाद में वह उसके पास जेवरात लेकर आ गया और ये देकर 20 हजार रुपये और ले गया। उन्होंने उसे बताया कि इन्हीं जेवरात के आधार पर उसने लोन लिया हुआ था, जिस संबंध में रसीदें भी उसे दिखाई। इसके बाद उसने जेवरात की जांच कराई तो नकली मिले, जिससे वे हैरान रह गए। बाद में आरोपित से संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने तत्काल सेक्टर 32-33 में आरोपित के खिलाफ शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते उन्होंने एसपी को भी शिकायत दी। एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस थाना को भेजी, जहां जांच अधिकारी रहे सुरेंद्र सिंह ने भी मनमानी करते हुए मामले की सही जांच किए बिना ही शिकायत रद करा दी। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह सीएम विडो पर शिकायत देने को मजबूर हुआ। अब आदेशानुसार पुलिस ने न केवल आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, बल्कि मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी