राजकीय स्कूल में स्वास्थ्य के लिए छात्राओं को पोषण का महत्व समझाया

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को राष्ट्रीय पोषण माह तथा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खान-पान और स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:57 PM (IST)
राजकीय स्कूल में स्वास्थ्य के लिए छात्राओं को पोषण का महत्व समझाया
राजकीय स्कूल में स्वास्थ्य के लिए छात्राओं को पोषण का महत्व समझाया

संवाद सहयोगी, घरौंडा : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को राष्ट्रीय पोषण माह तथा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खान-पान और स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की। पोषण माह के तहत एक ड्राइंग कम्पीटिशन भी करवाया गया। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल स्टाफ को औषधीयुक्त पौधे वितरित किए और पौधों का महत्व भी बताया। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के होम्योपैथिक आफिसर डा. विनोद गुप्ता व आयुर्वेदिक मेडिकल आफिसर विनीता कुंडू ने छात्राओं को स्वास्थ्य व पोषण की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम एक किशोर को 10-19 वर्ष की आयु के व्यक्ति के रूप में परिभाषित करता है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में, लड़कियों और लड़कों दोनों में विवाहित और अविवाहित, गरीब और संपन्न सभी लोग शामिल हैं। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 6 विषयगत क्षेत्रों को शामिल किया गया है, जिसका उद्देश्य पोषण में सुधार, यौन और प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार, मानसिक स्वास्थ्य में वृद्धि, गैर-संचारी रोग, चोटों, हिसा को रोकना, पदार्थ के दुरुपयोग पर रोक है। वहीं पोषण के संदर्भ में दोनों विशेषज्ञों ने छात्राओं को बताया कि वे इस अवस्था में कौन सा खान पान ले सकती है। इसके अलावा एनीमिया को कैसे दूर किया जा सकता है। पोषण माह के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक ड्राइंग प्रतियोगिता भी करवाई, जिसमें पोषण पर छात्राओं ने अपनी चित्रकारी प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में स्नेहा शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया। जसप्रीत दूसरे स्थान पर रही। वहीं स्नेहा, दुर्गा व काजल ने तीसरा स्थान पाया। इन सभी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ईनाम देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी