एक्साइज विभाग की टीम ने अवैध शराब के साथ दो आरोपित किए काबू, शराब की 156 बोतलें बरामद

संवाद सहयोगी घरौंडा डिगर माजरा रोड पर खाली प्लाट से एक्साइज व पुलिस टीम ने 156 बोतल अवै

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 10:40 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 10:40 PM (IST)
एक्साइज विभाग की टीम ने अवैध शराब के साथ दो आरोपित किए काबू, शराब की 156 बोतलें बरामद
एक्साइज विभाग की टीम ने अवैध शराब के साथ दो आरोपित किए काबू, शराब की 156 बोतलें बरामद

संवाद सहयोगी, घरौंडा : डिगर माजरा रोड पर खाली प्लाट से एक्साइज व पुलिस टीम ने 156 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की है। बोतलों को एक प्लास्टिक के ड्रम में छुपा कर रखा हुआ था और ऊपर से टाट की बोरियां रखी हुई थी। पुलिस को देख आरोपित ने दीवार फांद कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने आरोपित को मौके पर ही काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सोमवार को एक्साइज विभाग की टीम को डिगर माजरा रोड पर वीएम रेस्टोरेंट वाली गली के पीछे खाली पड़े प्लाट में अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिली। जिसके बाद एक्साइज व पुलिस की टीम अलर्ट हो गई। आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस के साथ खाली प्लाट में छापेमारी की। जहां पर पुलिस को विग कालोनी निवासी नरेंद्र मिला। पुलिस को देख आरोपित ने दीवार फांदकर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने आरोपी को मौके पर ही काबू कर लिया। आरोपित द्वारा प्लाट में ही एक प्लास्टिक का ड्रम रखा हुआ था। जिसके ऊपर टाट की बोरिया रखी हुई थी। पुलिस ने जब ड्रम की तलाशी ली तो उसके अंदर शराब की बोतलें मिली। जिसका आरोपित के पास कोई लाइसेंस नहीं था। जब बोतलों की गिनती की गई तो उसके अंदर से 156 बोतलें मिली। जिनमें देसी शराब भरी हुई थी। पुलिस ने आरोपी नरेंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। रैन बसेरा के पास ही 30 बोतल के साथ एक काबू

घरौंडा पुलिस व एक्साइज विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को 30 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस की एक टीम आज डिगर माजरा की तरफ जा रही थी। पुलिस को रैन बसेरा के पास एक व्यक्ति सफेद रंग के कट्टे के साथ आता दिखाई दिया। पुलिस ने शक की बिनाह पर व्यक्ति को रूकवाया और नाम पूछा। व्यक्ति ने अपना नाम सुभाष घरौंडा बताया। जब कट्टे की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 30 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। एक्साइज विभाग व पुलिस टीम ने डिगर माजरा रोड पर अवैध शराब पकड़ी है। आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

-दीपक कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा।

chat bot
आपका साथी