बच्चों के दांतों की जांच कर देखभाल के उपाय बताए

भारत विकास परिषद श्री राधा कृष्ण शाखा की ओर से मिलेनियम स्कूल में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन कर बच्चों के दांतों की जांच गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 08:35 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 08:35 AM (IST)
बच्चों के दांतों की जांच कर देखभाल के उपाय बताए
बच्चों के दांतों की जांच कर देखभाल के उपाय बताए

जागरण संवाददाता, करनाल : भारत विकास परिषद श्री राधा कृष्ण शाखा की ओर से मिलेनियम स्कूल में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन कर बच्चों के दांतों की जांच गई। शाइन डेंटल क्लीनिक के डॉ. अमित अरोड़ा और डॉ. उज्ज्वला अरोड़ा के सहयोग से आयोजित इस शिविर में बच्चों को दांतों की देखभाल के तरीके बताए और साथ ही टूथपेस्ट का वितरण भी किया।

सर्वविदित है कि यह शाखा सदैव सेवा और सहयोग के कार्यों में तत्पर रहती है। शाइन डेंटल क्लीनिक के सहयोग से पहले भी टैगोर स्कूल में इस कैंप का आयोजन किया जा चुका है। शाखा की अध्यक्ष प्रियंका काठपाल ने कहा कि बच्चों को शुरू से ओरल हाईजीन के प्रति जागरूक करना चाहिए। प्रवीण अग्रवाल प्रकल्प प्रमुख रहे। प्रकल्प के दौरान मिलेनियम स्कूल की प्राचार्या कल्पना लाठर और शाखा के मार्गदर्शक गौरव खुराना का भरपूर सहयोग मिला। कार्यक्रम के दौरान मनोज काठपाल, शीनू खुराना, रवि मेहता, विनय सिगला और संदीप कुकरेजा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी