कठोर मेहनत व जज्बे से हर लक्ष्य को प्राप्त करना संभव : डीसी

फोटो---32 नंबर है। - कलाकार राजेंद्र वधवा ने डीसी निशांत यादव को भेंट की स्वयं बनाई जादूई कलाकृति जागरण संवाददाता करनाल डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि व्यक्ति जिदगी में कुछ करने की अगर ठान ले तो वह हर हालत में सफलता प्राप्त करता ही है। डीसी बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित हाथ से जादूई तरीके से कई अनोखी चीजें बनाने वाले कलाकार करनाल के रहने वाले राजेंद्र वधवा से बात कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 07:23 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 07:23 PM (IST)
कठोर मेहनत व जज्बे से हर लक्ष्य को प्राप्त करना संभव : डीसी
कठोर मेहनत व जज्बे से हर लक्ष्य को प्राप्त करना संभव : डीसी

जागरण संवाददाता, करनाल : डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि व्यक्ति जिदगी में कुछ करने की अगर ठान ले तो वह हर हालत में सफलता प्राप्त करता ही है। डीसी बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित हाथ से जादुई तरीके से अनोखी चीजें बनाने वाले कलाकार करनालवासी राजेंद्र वधवा से बात कर रहे थे। वधवा ने अपने हाथ से बनाई गई कोविड-19 से संबंधित कांच की बोतल डीसी को भेंट की। बोतल में उपायुक्त को कोविड-19 महामारी के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले कोरोना योद्धा के रूप में दिखाया गया है। वधवा ने बताया कि वह यह कार्य कई वर्ष से कर रहे हैं। उनके कार्य को देखते हुए प्रदेश के राज्यपाल रह चुके बाबू परमानंद ने भी सम्मानित किया था। उन्होंने बताया कि वह बोतल में चारपाई, ताजमहल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चरखे के साथ राष्ट्रीय स्तर के नेता, अर्जुन रथ जैसी कईं चीजें दर्शा चुके हैं। उन्होंने चावल के दानों पर क्रिकेट टीम का नाम लिखा है तथा टूथपिक की सहायता से एफिल टावर बनाया है। डीसी को उन्होंने पोस्टकार्ड दिखाया जिस पर 50 हजार से भी ज्यादा सूक्ष्म शब्द लिखे थे, जिसे सिर्फ लैंस की सहायता से ही पढ़ा जा सकता है। डीसी ने वधवा के कार्य को सराहा और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राजेन्द्र वधवा के बेटे अनमोल वधवा भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी