खेतों में 2060 ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करेगा बिजली निगम

जागरण संवाददाता करनाल बिजली निगम की ओर से खेतों में ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने की यो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:07 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:07 AM (IST)
खेतों में 2060 ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करेगा बिजली निगम
खेतों में 2060 ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करेगा बिजली निगम

जागरण संवाददाता, करनाल : बिजली निगम की ओर से खेतों में ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने की योजना बनाई है। पहले चरण में 535 ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं जबकि दूसरे चरण में 2060 उपभोक्तओं को कनेक्शन जारी करने की योजना है। अधीक्षक अभियंता सुधाकर तिवारी के अनुसार विभाग का मानना है कि गेहूं कटाई के बाद खेत खाली होने के कारण बिजली की लाइन आसानी से बिछाई जा सकेगी। इसलिए वर्ष-2019 में कसेंट मनी जमा करवाने वाले किसानों को 15 अप्रेल से सूचना जारी की जाएगी। इन किसानों को बिजली लाइन के लिए आने वाली लागत जमा करवाने के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा। एक साल से कनेक्शन की इंतजार कर रहे आवेदनकर्ताओं को बिजली निगम के इस फैसले से राहत मिली है।

chat bot
आपका साथी