कार की टक्कर से आठ वर्षीय बच्चे की मौत

गांव फफड़ाना में कार की टक्कर से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ एसएससी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक बच्चे प्रतीक (8 वर्ष) के पिता रमेश ने बताया कि उसका बेटा दुपेडी जाने वाली सड़क पर अपने घर की तरफ आ रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:55 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:55 AM (IST)
कार की टक्कर से आठ वर्षीय बच्चे की मौत
कार की टक्कर से आठ वर्षीय बच्चे की मौत

संवाद सहयोगी, असंध : गांव फफड़ाना में कार की टक्कर से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ एसएससी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक बच्चे प्रतीक (8 वर्ष) के पिता रमेश ने बताया कि उसका बेटा दुपेडी जाने वाली सड़क पर अपने घर की तरफ आ रहा था। तभी गांव के ही जगबीर उ़र्फ जग्गू व मोहित अपनी कार से आ रहे थे। उसका बेटा कार की चपेट में आ गया, जिसके बाद दोनों युवक गाड़ी लेकर फरार हो गए। रमेश ने बताया कि जब उसको घटना की सूचना मिली तो वह बच्चे को असंध के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे । गंभीर हालत को देखते हुए बच्चे को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां से बच्चे को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। इस दौरान घायल बेटे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत की सूचना जैसे ही घर वालों को पता चली तो गांव में मातम छा गया। बच्चे की मां का रो रो कर बुरा हाल है। स्वजन इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। रमेश ने बताया कि गाड़ी की टक्कर मारने के बाद गाड़ी चालक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था। मृतक के पिता ने बताया कि तीन बच्चों में प्रतीक सबसे छोटा था। प्रतीक चौथी कक्षा में पढ़ता था। थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि प्रतीक का पोस्ट मार्टम करवाकर शव स्वजनों को सौंप दिया है। कार चालक जगबीर उ़र्फ जग्गू व मोहित के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी