तेज बारिश से अराईपूरा रोड की पुलिया की मिट्टी धंसी

शहर में तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई। बारिश मे सर्विस लेन पर अराईपूरा रोड की पुलिया के सामने ओवरब्रिज की मिट्टी ध्ास गई। पुल की मिट्टी धंसने से किसी समय कोई भी घटना घट सकती है। पुल की मिट्टी बह कर सर्विस लेन पर आ गई है। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 08:00 AM (IST)
तेज बारिश से अराईपूरा रोड की पुलिया की मिट्टी धंसी
तेज बारिश से अराईपूरा रोड की पुलिया की मिट्टी धंसी

शहर में तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई। बारिश मे सर्विस लेन पर अराईपूरा रोड की पुलिया के सामने ओवरब्रिज की मिट्टी ध्ास गई। पुल की मिट्टी धंसने से किसी समय कोई भी घटना घट सकती है। पुल की मिट्टी बह कर सर्विस लेन पर आ गई है। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।रविवार को दोपहर बाद हुई बारिश से अराईपूरा रोड के सामने बनी पुलिया के पास ओवरब्रिज की मिट्टी धंस गई है। पुल की मिट्टी धंसने से काफी बड़ा गड्डा बन गया है। जिससे किसी समय कोई हादसा हो सकता है । पुल की काफी मिट्टी बह कर सर्विस लेन पर आ गई है। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब भी तेज बारिश आती है तो कहीं न कही से पुल की मिट्टी धंस जाती है। मिट्टी के धंसना एक बड़े हादसे को न्योता दे रहा है। कम्पनी के लोग बारिश के बाद पुल की रिपेयर करके अपने कार्य को इतिश्री कर देते है। लोगों का कहना है कि बारिश में मिट्टी को धंसने को रोकने के लिए कम्पनी ने ठोस कदम उठाने चाहिए। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे।

chat bot
आपका साथी