करनाल में तेज बरसात के कारण मंडी में जमा हुआ पानी, दिनभर निकलवाते रहे अधिकारी

रविवार को जिले में हुई 24.6 एमएम बरसात ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है। मंडियों में धान भीग गया था। सोमवार मौसम साफ हुआ तो फसल सुखाने में भी किसानों को दिक्कतें आई। जगह कम होने के कारण किसान भीगी फसलों को सुखा नहीं पाए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 08:09 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 08:09 PM (IST)
करनाल में तेज बरसात के कारण मंडी में जमा हुआ पानी, दिनभर निकलवाते रहे अधिकारी
करनाल में तेज बरसात के कारण मंडी में जमा हुआ पानी, दिनभर निकलवाते रहे अधिकारी

जागरण संवाददाता, करनाल: रविवार को जिले में हुई 24.6 एमएम बरसात ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है। मंडियों में धान भीग गया था। सोमवार मौसम साफ हुआ तो फसल सुखाने में भी किसानों को दिक्कतें आई। जगह कम होने के कारण किसान भीगी फसलों को सुखा नहीं पाए। बरसात के कारण मंडी में जगह-जगह बरसाती पानी जमा हो गया। इसकी शिकायत किसानों व आढ़तियों ने मार्केट कमेटी सचिव से की। इसके बाद पानी निकालने के लिए मशीन बुलाई गई। मंडी में जहां-जहां पर भी पानी जमा हुआ था उसको निकाला गया। दिनभर यह काम चलता रहा। हालांकि मार्केट कमेटी सचिव चंद्रप्रकाश ने कहा कि जहां पानी जमा था, उसे निकाल दिया गया। किसानों को दिक्कत नहीं हुई।

अब तक आठ लाख 92 हजार 961 मीट्रिक टन धान की आवक

जिले में धान की खरीद का कार्य जोरों पर चल रहा है। गत दिनों तक जिले की मंडियों में आठ लाख 92 हजार 961 मीट्रिक टन धान की खरीद सरकारी एजेंसी द्वारा की गई। एजेंसियों को खरीदी गई धान का उठान में तुरंत करवाने के आदेश खरीद एजेंसी को दिए गए हैं। जिले में अब तक आठ लाख 92 हजार 961 मीट्रिक टन धान मंडियों में आई, जिसे सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया। इसमें 541335 मीट्रिक टन धान खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा, 208306 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा तथा 143320 मीट्रिक टन हरियाणा वेयर हाउसिग द्वारा खरीदा गया। धान का खरीद कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। असंध में 122589 मीट्रिक टन, बल्ला में 8236 मीट्रिक टन, ब्याना में 9891 मीट्रिक टन, घरौंडा में 137442 मीट्रिक टन, घीड़ में 11435 मीट्रिक टन, इंद्री में 95330 मीट्रिक टन, जुंडला में 81746 मीट्रिक टन, करनाल में 163494 मीट्रिक टन, कुंजपुरा में 36495 मीट्रिक टन, निगदू में 33609 मीट्रिक टन, नीलोखेड़ी में 12541 मीट्रिक टन, निसिग में 101286 मीट्रिक टन तथा तरावड़ी में 78867 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।

chat bot
आपका साथी