नशे में धुत व्यक्ति ने पहले 112 पर काल कर बुलाई पुलिस, फिर अभद्रता करते हुए लाठी से किया हमला

नशे में धुत एक शराबी ने डायल 112 पर काल कर दिया। पुलिस की इमरजेंसी रिस्पान्स व्हीकल्स (ईआरवी) मौके पर पहुंची तो उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया। पुलिस ने शराबी को मौके पर ही काबू कर लिया और थाने ले आई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:59 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:59 AM (IST)
नशे में धुत व्यक्ति ने पहले 112 पर काल कर बुलाई पुलिस, फिर अभद्रता करते हुए लाठी से किया हमला
नशे में धुत व्यक्ति ने पहले 112 पर काल कर बुलाई पुलिस, फिर अभद्रता करते हुए लाठी से किया हमला

संवाद सहयोगी, घरौंडा : नशे में धुत एक शराबी ने डायल 112 पर काल कर दिया। पुलिस की इमरजेंसी रिस्पान्स व्हीकल्स (ईआरवी) मौके पर पहुंची तो उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया। पुलिस ने शराबी को मौके पर ही काबू कर लिया और थाने ले आई।

घटना 25 सितंबर की रात 12 बजे की है। ईआरवी पर तैनात सिपाही राजेश, मनोज व कुलदीप के पास 11 बजकर 58 मिनट पर इमरजेंसी काल पबाना हसनपुर से आई थी। ईआरवी मौके पर पहुंची तो काल करने वाला नशे में धुत पाया गया। पुलिस को देख उसने अभद्र बर्ताव शुरू कर दिया। इतना ही नहीं शराबी ने सिपाही राजेश की दाहिनी टांग पर भी लाठी से हमला किया। उसने पुलिसकर्मियों को जान से मारने तक की धमकी भी दे दी।

पुलिस के मुताबिक मौके पर कोई झगड़ा नहीं पाया गया। शराबी ने ही नशे की हालत में 112 नंबर पर काल की थी। पुलिस टीम ने शराबी को काबू किया और मूनक थाना में ले आई। जहां पर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम मुकेश बताया, जो पबाना हसनपुर का रहने वाला है। थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने बताया कि शराब के नशे में आरोपी मुकेश ने बिना किसी कारण ही 112 नंबर पर काल की और जब पुलिस की ईआरवी मौके पर पहुंची तो पुलिसकर्मचारियों पर लाठी से वार किया और अभद्रता भी की। शराबी ने पुलिस के कार्य में बाधा भी पहुंचाई है। पुलिस कर्मचारियों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया था और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी