आयुष्मान आपके द्वार पखवाड़ा अब 15 नवंबर तक : डा. योगेश शर्मा

सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार पखवाड़ा चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:24 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:24 PM (IST)
आयुष्मान आपके द्वार पखवाड़ा अब 15 नवंबर तक : डा. योगेश शर्मा
आयुष्मान आपके द्वार पखवाड़ा अब 15 नवंबर तक : डा. योगेश शर्मा

जागरण संवाददाता, करनाल : सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिला करनाल में बहुत से लाभार्थी ऐसे हैं जिनका नाम आयुष्मान भारत की लाभार्थी सूची एसईसीसी-2011 के तहत आया हुआ है, परंतु उन्होंने अभी तक अपने कार्ड नहीं बनवाएं हैं। इसको ध्यान में रखते हुए यह पखवाड़ा 15 नवंबर 2021 तक आगे बढ़ा दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जा सके। सिविल सर्जन ने बताया कि जिला करनाल में कुल 5 लाख 59 हजार आयुष्मान भारत लाभार्थी हैं, जिनमें से अभी तक जिला करनाल में 2 लाख 40 हजार लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार पखवाड़ा के तहत सभी लाभार्थीओं जिनके एसईसीसी-2011 सूची में नाम तो है परन्तु उन्होंने अभी तक अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, उनके लिए एक सुनहरा मौका है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड किसी भी अटल सेवा केंद्र, कामन सर्विस सेंटर व किसी भी इम्पैनलड सरकारी व निजी अस्पताल में निश्शुल्क बनवा सकते हैं। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक सालाना मुफ्त स्वास्थ्य लाभ मिलता है। सिविल सर्जन ने बताया कि आप लाभार्थी है या नहीं इसकी जानकारी के लिए आयुष्मान भारत की वेबसाइट व अपने गांव की आशा वर्कर से संपर्क करें और जल्द से जल्द अपना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड बनवाएं। उन्होंने जिले के सभी लाभार्थी पात्रों से अनुरोध किया वे किसी व्यक्ति, ठग या संस्था के झांसे में न आए जो किसी भी प्रकार से पैसे लेकर कार्ड बनवाने का दावा करते हो क्योंकि यह जाली कार्ड दे सकते हैं जोकि मान्य नहीं होंगे।

chat bot
आपका साथी