इंटरनेट सुविधा की मांग को लेकर विवाद : एस्टेट मैनेजर ने चार लोगों पर दर्ज कराया केस

जागरण संवाददाता करनाल एल्फा इंटरनेशनल सिटी में इंटरनेट सुविधा की मांग को लेकर विवा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 07:57 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 07:57 AM (IST)
इंटरनेट सुविधा की मांग को लेकर विवाद : एस्टेट मैनेजर ने चार लोगों पर दर्ज कराया केस
इंटरनेट सुविधा की मांग को लेकर विवाद : एस्टेट मैनेजर ने चार लोगों पर दर्ज कराया केस

जागरण संवाददाता, करनाल : एल्फा इंटरनेशनल सिटी में इंटरनेट सुविधा की मांग को लेकर विवाद बढ़ गया है। एस्टेट मैनेजर ने कार्यालय में घुसने, तोड़फोड़ व हमला करने के अलावा सड़क जाम करने के आरोप लगाते हुए टाउनशिप में ही रहने वाले चार लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने कुलदीप, सुरेंद्र, महेंद्र व कुलदीप नामक एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। एस्टेट मैनेजर पंकज सहरावत ने आरोप लगाए हैं कि सामान्य दिनों की तरह सुबह करीब नौ बजे कार्यालय में कामकाज शुरू हो रहा था। तभी टाउनशिप में ही रहने वाले उक्त लोगों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अन्य लोग भी पहुंच गए और इंटरनेट की सुविधा उसी दिन दिलाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। इस सुविधा को लेकर योजना से भी अवगत कराया, लेकिन उन्होंने न केवल सड़क जाम कर दी बल्कि कार्यालय में भी घुस गए। जहां कर्मचारियों के अलावा उन पर भी हमला किया तो तोड़फोड़ भी की, जिससे कर्मियों में भय का माहौल बन गया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है। थाना सदर एसएचओ बलजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी