भाकियू की बैठक में किसानों की समस्याओं पर किया मंथन

गांव जांबा के किसान भवन में आयोजित भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं पर मंथन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 07:41 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 07:41 AM (IST)
भाकियू की बैठक में किसानों की समस्याओं पर किया मंथन
भाकियू की बैठक में किसानों की समस्याओं पर किया मंथन

संवाद सूत्र, नीलोखेड़ी: गांव जांबा के किसान भवन में आयोजित भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं पर मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सेवा सिंह आर्य ने की।

आर्य ने कहा कि किसानों को दिल्ली बार्डर पर बैठे लगभग 100 दिन हो चुके हैं, लेकिन गतिरोध कायम है। किसानों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले का हल निकालना चाहिए। उन्होंने पेट्रोल, डीजल, गैस की बढ़ी कीमतों को वापस लेने, गेहूं का रेट 2500 रुपये प्रति क्विंटल करने, गन्ने का रेट 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग उठाई।

इस अवसर पर बाबू राम, धर्म सिंह, सेवा सिंह, नेकी राम, भीम सिंह, लख्मीचंद, महेंद्र सिंह, अमर सिंह, जीता व कृष्ण आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी