सम्मेलन के लिए असंध में बनाई रणनीति

असंध ब्लॉक की आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन की एक बैठक का आयेजन बिजनेश राणा की अध्यक्षता में किया गया। इसका संचालन ब्लॉक सचिव राकेश राणा ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 02:19 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 02:19 AM (IST)
सम्मेलन के लिए असंध में बनाई रणनीति
सम्मेलन के लिए असंध में बनाई रणनीति

संवाद सहयोगी, असंध

असंध ब्लॉक की आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन की एक बैठक का आयेजन बिजनेश राणा की अध्यक्षता में किया गया। इसका संचालन ब्लॉक सचिव राकेश राणा ने किया। प्रधान रुपा राणा ने कहा कि 20 नवंबर को होने वाले जिला स्तरीय सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की। इसके साथ बैठक में सर्दी, गर्मी की छुट्टियां स्कूलों की तर्ज पर किए जाने, आंगनबाड़ी वर्करों को कर्मचारी का दर्जा देने, पीएफ और ईएसआइ काटने, रिटायरमेंट पर आर्थिक लाभ देने, ड्यूटी के दौरान वर्कर, हेल्पर की मृत्यु होने पर 3 लाख रुपये मुआवजा देने, 50 प्रतिशत प्रोमोशन का कोटा देने सहित अन्य सभी मांगों को लागू करवाने के लिए आंदोलन की तैयारी बारे चर्चा की। बिजनेश राणा ने कहा कि पिछले दो माह से आंगनबाड़ी सेंटरों में राशन नहीं है। राकेश राणा ने कहा कि हड़ताल के दौरान उनका मानदेय काटा, वह उन्हें दिया जाना चाहिए। इस मौके पर आंगनबाड़ी वर्कर संतोष, अनामिका, रामरति, कृष्णा, रुपा, प्यार कौर, इंदु, अमिता, ज्योति, गुड्डी, दलारी, दया और पूनम मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी