शहर की समस्याओं को लेकर किया गया मंथन

पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक में स्मार्ट सिटी में बने शौचालय व सड़कों पर बने ऊंचे मेन होल व सफाई व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया। समिति द्वारा बनाई गई सब कमेटियां द्वारा शहर का सर्वे करने पर इस व्यवस्था में कमियां पाई गई और इन समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:22 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:22 AM (IST)
शहर की समस्याओं को लेकर किया गया मंथन
शहर की समस्याओं को लेकर किया गया मंथन

जागरण संवाददाता, करनाल :

पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक में स्मार्ट सिटी में बने शौचालय व सड़कों पर बने ऊंचे मेन होल व सफाई व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया। समिति द्वारा बनाई गई सब कमेटियां द्वारा शहर का सर्वे करने पर इस व्यवस्था में कमियां पाई गई और इन समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। सेक्टर 13 में आयोजित बैठक में समिति अध्यक्ष एसडी अरोड़ा ने बताया कि सेक्टर-13 मार्केट में शौचालय में बहुत गंदगी है। सेक्टर 13 में दलीप खुराना आर्किटक्ट के मकान से डॉ. श्यामल सैन पार्क तक, मकानों के सामने बनी स्ट्रोम वाटर ड्रेन पर मेन होल बहुत ऊंचे हैं । पार्को से कूड़े का उठान नहीं हो रहा है। चीफ पैट्रन कंवल भसीन ने बताया कि पुरानी सुविधा वाली गली में आजाद मार्केट सड़क पर बने तीन मेन होल बहुत ऊंचे हैं जिससे आने-जाने वालों को असुविधा होती है। महासचिव केएल नारंग ने बताया कि पार्क नंबर 11 के पास मकान नंबर 1946 के सामने सीवर का मेन होल सड़क से एक फुट नीचे है, जिससे स्कूटर एवं बाइकों के गिरने का खतरा बना रहता है। ओपी सचदेवा ने बताया कि सेक्टर छह के पार्क नंबर सात में जगह-जगह कूड़े के ढेर पड़े हैं, जिसका उठान नहीं हो रहा। सेक्टर छह की मेन मार्केट में जानवरों का गोबर रखा रहता है और मेन होल टूटे पड़े हैं, जिससे दुर्दशा बनी रहती है। संतोष अत्रेजा ने बताया कि अर्जुन गेट पर दुकानों के साथ एक नाला खुला है, जिसमें गंदगी रहती है और आसपास बदबू फैली रहती है। अंदर गलियों में सफाई वाले नालियों से कूड़ा निकाल कर जगह-जगह साइडों पर रख देते हैं, जोकि फिर बिखर कर नालियों में चला जाता है। कूडे का साथ-साथ उठान नहीं हो रहा। इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान राम रत्न अत्री, एलडी मदान, बाबू राम शर्मा, कृष्ण लाल मदान, पुष्पा सिन्हा, सुनीता कुमारी, शशी आर्या व सरोज कथूरिया उपस्थित रही।

chat bot
आपका साथी