सरपंच को गांव में पुस्कालय खोलने के लिए सौंपा पत्र

जोहड़ माजरा गांव में पुस्कालय खोलने की युवाओं ने मांग उठाई है। रविवार के दिन हरियाली युवा संगठन की पदाधिकारी नीरू देवी की अगुवाई में गांव के सरपंच गुलशन भाटिया को पुस्कालय खोलने बारे पत्र सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 09:13 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 09:14 AM (IST)
सरपंच को गांव में पुस्कालय खोलने के लिए सौंपा पत्र
सरपंच को गांव में पुस्कालय खोलने के लिए सौंपा पत्र

संवाद सहयोगी, इंद्री : जोहड़ माजरा गांव में पुस्कालय खोलने की युवाओं ने मांग उठाई है। रविवार के दिन हरियाली युवा संगठन की पदाधिकारी नीरू देवी की अगुवाई में गांव के सरपंच गुलशन भाटिया को पुस्कालय खोलने बारे पत्र सौंपा गया। नीरू ने कहा कि इससे पहले राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज के गांव में दौरे के दौरान भी यह मांग रखी गई थी। नीरू ने कहा कि पुस्तकालय खुलने से गांव में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। बच्चों का ध्यान पढ़ाई में लग सकेगा। युवाओं का ज्ञान बढ़ेगा। पुस्कालय होने से युवाओं को आधुनिक तकनीक के बारे व अन्य जानकारी मिलेगी। गांव के नंबरदार बीरबल पाल, नरेश भाटिया, ठाकुर भाटिया ने सहयोग करते हुए गांव में पुस्तकालय खुलवाने के लिए कार्य को सराहनीय कदम बताया। इस मौके पर संगठन सदस्य दीपा देवी, रेनू देवी, मेघा, प्रियंका, पूजा, पायल, प्रीति अनु, निशा, साहिल, राहुल, गुलाब ¨सह, पवन पाल, जितेंद्र, अखिल, विकास पाल, बंटी पाल, मनोज पाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी