तापमान में मामूली गिरावट, बारिश के आसार बरकरार

फोटो 09 10 -- तेज धूप और उमस से लोग परेशान अब तीन दिन तक मौसम में बदलाव के आसार जागरण संवाददाता करनाल एक तरफ गर्मी से सब परेशान हैं तो दूसरी तरफ मौसम के तेवर में बार-बार बदलाव का सिलसिला भी परेशानियों में लगातार इजाफा कर रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर क्षेत्र में तेज हवाएं चलने और बरसात होने की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को राहत मिल सकती है। तीन दिन तक मौसम में उतार-चढ़ाव आ सकता है। इस बीच शुक्रवार को करनाल में मामूली गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 35.

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:56 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:56 PM (IST)
तापमान में मामूली गिरावट, बारिश के आसार बरकरार
तापमान में मामूली गिरावट, बारिश के आसार बरकरार

जागरण संवाददाता, करनाल : एक तरफ गर्मी से सब परेशान हैं तो दूसरी तरफ मौसम के तेवर में बार-बार बदलाव का सिलसिला भी परेशानियों में लगातार इजाफा कर रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने एक बार फिर क्षेत्र में तेज हवाएं चलने और बरसात होने की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को राहत मिल सकती है। तीन दिन तक मौसम में उतार-चढ़ाव आ सकता है। इस बीच, शुक्रवार को करनाल में मामूली गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आ‌र्द्रता 79 प्रतिशत दर्ज की गई। पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में बादल छा सकते हैं। बारिश के भी आसार लगातार बने हुए हैं। बीते दिनों हुई बरसात के बाद एक बार फिर भीषण गर्मी व उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक लगातार दूसरे दिन लोग बरसात की उम्मीद लगाए रहे लेकिन शाम तक बरसात नहीं हुई। ऐसे में लोग तेज धूप और बढ़ रही उमस के कारण पसीने से तरबतर रहे। हवा की गति भी कम होने के कारण दिनभर परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि, गुरुवार की तुलना में तापमान 2 डिग्री की मामूली गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट देखी गई। सुबह के समय नमी की मात्रा 79 फीसदी दर्ज की गई, जो शाम को घटकर 47 फीसदी रह गई। केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में बादल छा सकते हैं। विभिन्न स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी