यूजी कक्षाओं में दाखिले के लिए कटऑफ लिस्ट एक अक्टूबर को

जागरण संवाददाता करनाल जिले के 14 कालेजों में प्रथम वर्ष के दाखिले के लिए 24 सितंबर अंतिम ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:11 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:05 AM (IST)
यूजी कक्षाओं में दाखिले के लिए कटऑफ लिस्ट एक अक्टूबर को
यूजी कक्षाओं में दाखिले के लिए कटऑफ लिस्ट एक अक्टूबर को

जागरण संवाददाता, करनाल : जिले के 14 कालेजों में प्रथम वर्ष के दाखिले के लिए 24 सितंबर अंतिम तिथि के बाद अब कटऑफ का इंतजार है। उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से एक अक्टूबर को मेरिट लिस्ट की घोषणा की जाएगी। कालेजों में प्रथम वर्ष में एडमिशन के प्रकिया सात सितंबर से शुरू हुई थी। कोरोना संक्रमण के दौरान मार्च से युवा घरों में बैठे हैं। सरकार की ओर से बेशक विद्यार्थियों का पूछताछ के लिए शिक्षकों से मुलाकात के लिए छूट दी है, लेकिन कक्षाओं को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। इधर, फाइनल सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षाओं रुटीन में चल रही हैं। इधर जिले के 14 कॉलेजों में यूजी की प्रथम वर्ष की 8630 सीटों पर दाखिले की दौड़ में 14467 विद्यार्थी हैं। अगर कालेजों के माने तो अब तक सभी कॉलेजों में सीटों के हिसाब से 70 फीसद से ज्यादा विद्यार्थियों के आवेदन आ चुके हैं जिसके कालेजों द्वारा सभी आवेदकों की डॉक्यूमेट्स वेरिफिकेशन भी की जा चुकी है। एक अक्टूबर को कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद विद्यार्थियों की फीस जमा करवाई जाएगी। दूसरी तरफ द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की फीस जमा करवाने का रास्ता अभी हल नहीं हो सका है। दयाल सिंह कॉलेज प्राचार्य चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि यूजी प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए 24 सितंबर अंतिम तिथि थी और अब एक अक्टूबर को कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। कोरोना के बावजूद विद्यार्थियों में दाखिले को लेकर क्रेज है। संक्रमण बचाव को लेकर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कालेज में संक्रमण से बचाव किया जा रहा है। फाइनल सेमेस्टर की परिक्षाएं भी ठीक चल रही हैं।

chat bot
आपका साथी