स्नातक में दाखिले के लिए कटआफ लिस्ट जारी, 15 सितंबर तक फीस जमा करवाएंगे विद्यार्थी

कालेजों में स्नातक शिक्षा के लिए दाखिलों की कटआफ लिस्ट जारी कर दी गई। मेरिट में आने वाले विद्यार्थी अब अपनी पसंद के कालेज में 15 सितंबर तक दाखिला फीस जमा करवा सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 06:26 AM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 06:26 AM (IST)
स्नातक में दाखिले के लिए कटआफ लिस्ट जारी, 15 सितंबर तक फीस जमा करवाएंगे विद्यार्थी
स्नातक में दाखिले के लिए कटआफ लिस्ट जारी, 15 सितंबर तक फीस जमा करवाएंगे विद्यार्थी

जागरण संवाददाता, करनाल : कालेजों में स्नातक शिक्षा के लिए दाखिलों की कटआफ लिस्ट जारी कर दी गई। मेरिट में आने वाले विद्यार्थी अब अपनी पसंद के कालेज में 15 सितंबर तक दाखिला फीस जमा करवा सकेंगे। राजकीय महिला कालेज रेलवे रोड में बीकाम की कटआफ 103.4 फीसद के साथ सबसे अधिक रही, इसी तरह पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय पीजी कालेज की मेरिट 107 फीसद के साथ सबसे अधिक रही। दूसरी सूची में इस कोर्स के लिए इंतजार कर रहे विद्यार्थियों को नंबर आना मुश्किल बताया जा रहा है। 17 सितंबर को दूसरी कटआफ लिस्ट जारी की जाएगी।

बीए के विद्यार्थियों को दाखिले का इंतजार

उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से आधी-अधूरी कटआफ लिस्ट जारी करने के साथ बीए में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी इंतजार कर रहे हैं। बीकाम, बीएएमसी, बीटीएम, बीसीए, बीएससी गृह विज्ञान, बीएससी नाम-मेडिकल, बीएससी मेडिकल, बीएससी आइटी, बीकाम-आनर्स के विद्यार्थी फीस जमा करवा सकते हैं। सीटों के अनुसार पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय पीजी कालेज में 1630, राजकीय महिला कालेज में 960, दयाल सिंह कालेज में 1250, डीएवी पीजी कालेज 1255, गुरुनानक खालसा कालेज 700, केवीए डीएवी महिला कालेज 1220, राजकीय कालेज मटक माजरी 640, राजकीय कालेज असंध में 240, राजकीय महिला कालेज घरौंडा में 260 सीटों पर दाखिला होना है। डीएवीपीजी कालेज प्राचार्य रामपाल सेनी ने बताया कि बीए विषयों में दाखिले के लिए अभी मेरिट लिस्ट जारी होनी है। अन्य कोर्सों में जारी कटआफ लिस्ट के विद्यार्थी 15 सितंबर तक आनलाइन व आफलाइन फीस जमा करवा सकते हैं। 17 सितंबर को दूसरी कटआफ लिस्ट जारी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी