सांस्कृतिक गतिविधियों से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में आता है निखार: जसप्रीत कौर

गुरु नानक खालसा कालेज में प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन किया गया। विजेता छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कालेज प्रबंधन समिति के महासचिव जसप्रीत कौर विर्क मुख्य अतिथि रही। उन्होंने दीप शिखा प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:11 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:11 PM (IST)
सांस्कृतिक गतिविधियों से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में आता है निखार: जसप्रीत कौर
सांस्कृतिक गतिविधियों से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में आता है निखार: जसप्रीत कौर

जागरण संवाददाता, करनाल : गुरु नानक खालसा कालेज में प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन किया गया। विजेता छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कालेज प्रबंधन समिति के महासचिव जसप्रीत कौर विर्क मुख्य अतिथि रही। उन्होंने दीप शिखा प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में निखार आता है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी बहुत प्रतिभाशाली हैं। उन्होंने सब की तारीफ की। बहुत से विद्यार्थियों की प्रतिभागिता के कारण समारोह दो दिनों तक चलता रहा। कॉलेज के प्राचार्य डा. मेजर सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं कालेज की सांस्कृतिक गतिविधियों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने गायन, वादन, नृत्य, मिमिक्री व मोनो एक्टिग में भाग लिया। घुंघरू टूट जाएगा, बहू काले की, मेरा चुंदड मंगा दे हो, गजबण पाणी नै चाली, पंजाबी गिद्दा, भंगडा की शानदार प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। मंच का संचालन सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी डा. बीर सिंह ने सफलतापूर्वक किया एवं डा. देवी भूषण ने उनका सहयोग किया। गायन में केशव ने पहला, सचिन ने दूसरा तथा विशाल ने तीसरा पुरस्कार जीता। नृत्य महिला वर्ग में नवनीत कौर ने पहला, पायल ने दूसरा तथा हरजीत कौर ने तीसरा स्थान पाया। नृत्य पुरूष वर्ग में मोहित ने पहला, गुरपाल ने दूसरा ताि गोविद ने तीसरा पुरस्कार जीता। मोनो एक्टिग में तमन्ना ने पहला, संजीदा ने दूसरा व रजविद्र ने तीसरा पुरस्कार जीता। इस अवसर पर आयोजित फैशन शो में नवनीत सिंह को मिस्टर कॉलेज व परनीत कौर को मिस कॉलेज चुना गया जबकि केशव, संदीप व नवनीत कौर को पर्सनेलिटी चुना गया। डा. गुरिद्र सिंह, प्रो. शशि मदान, प्रो. अंजू चौधरी, डा. सोनिया वधावन, प्रो. जतिद्रपाल, प्रो. प्रीतपाल, प्रो. अमरजीत कौर, डा. बलजीत कौर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। डा. कृष्ण अरोड़ा ने गजल पेश की एवं संगीत निर्देशन किया। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिस ने सफल आयोजन के लिए प्राचार्य, स्टाफ व विद्यार्थियों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी