न भ्रष्टाचार और न ही लापरवाही की जाएगी बर्दाश्त : एसपी

अपराध व कानून व्यवस्था से जुड़े किसी भी मामले को लेकर न भ्रष्टाचार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:02 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:02 AM (IST)
न भ्रष्टाचार और न ही लापरवाही की जाएगी बर्दाश्त : एसपी
न भ्रष्टाचार और न ही लापरवाही की जाएगी बर्दाश्त : एसपी

जागरण संवाददाता, करनाल : अपराध व कानून व्यवस्था से जुड़े किसी भी मामले को लेकर न भ्रष्टाचार और न ही लापरवाही बर्दाश्त की जाएगी। ऐसा मामला सामने आया तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। हर कर्मी को अपनी ड्यूटी लग्न एवं ईमानदारी से करनी होगी। यह कड़े निर्देश पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया ने दिए। वे रविवार को नई पुलिस लाइन में जिला के सभी उप पुलिस अधीक्षकों, थाना प्रबधकों, चौकी इंचार्जों व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखा इंचार्जों के साथ अपराध नियंत्रण व लॉ एंड आर्डर की स्थिति को लेकर मीटिग कर रहे थे।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर पुलिस कर्मी का अपराध न होने देने, अपराध होने पर उसे जल्द ट्रेस कर पीड़ित को न्याय दिलाने और असल आरोपित को जल्द से जल्द व सख्त सजा दिलवाने का दायित्व है। इसके लिए तत्परता, लग्न व ईमानदार जरूरी है। हर पीड़ित की पुलिस पर अम्मीद टिकी होती है और हमें उस पर खरा उतरना चाहिए। इससे न केवल अपराध पर अंकुश लग पाएगा बल्कि अमन चैन का माहौल भी बना रहेगा। लोगों का कानून व्यवस्था व पुलिस में भरोसा बढ़ेगा। उन्होंने ड्यूटी को लेकर हर समय गंभीरता दिखाने वाले पुलिस कर्मियों की सराहना भी की और कहा कि हर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी की कार्यशैली बेहतर होनी चाहिए। मीटिग में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को भी जाना और इन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित इंचार्ज को उचित दिशा- निर्देश भी दिये। इस दौरान अपराध की रोकथाम हेतु बेहतर कार्य करने व लॉ एंड आर्डर की स्थिति को संभालने में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया। इनमें सिटी थाना एसएचओ संदीप कुमार, सदर थाना एसएचओ बलजीत सिंह, निसिग थाना एसएचओ ऋषिपाल, सीआइए वन इंचार्ज दीपेंद्र राणा, डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज हरजिद्र सिंह, सेक्टर चार पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार, सेक्टर 13 चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह, ब्याना पुलिस चौकी इंचार्ज बलराज सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी