उत्साह के साथ लगवाई कोरोना रोधी वैक्सीन

भारत विकास परिषद अभिमन्यु शाखा व सनातन धर्म मंदिर सभा प्रेमनगर की ओर से मंदिर में कोरोना रोधी वैक्सीन का टीका लगाने के लिए नौवां शिविर आयोजित किया गया। इसमें 18 प्लस व 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों को कुल 213 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:42 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:42 AM (IST)
उत्साह के साथ लगवाई कोरोना रोधी वैक्सीन
उत्साह के साथ लगवाई कोरोना रोधी वैक्सीन

करनाल, (विज्ञप्ति) : भारत विकास परिषद अभिमन्यु शाखा व सनातन धर्म मंदिर सभा प्रेमनगर की ओर से मंदिर में कोरोना रोधी वैक्सीन का टीका लगाने के लिए नौवां शिविर आयोजित किया गया। इसमें 18 प्लस व 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों को कुल 213 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। शिविर में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर लोग सचेत नजर आए और वैक्सीन लगवाई। अभिमन्यु शाखा की पूर्व अध्यक्ष मणिका चोपड़ा व मंदिर के संयोजक तेजिद्र ने कहा कि कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए आपसी सहयोग जरूरी है। उन्होंने युवाओं को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइन की पालना करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से करनाल में कोरोना वैक्सीन के उचित प्रबंध किए गए हैं। वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। हमें अपना दायित्व निभाना है और टीका अवश्य लगवाना है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गो व युवाओं ने टीकाकरण शिविर में पहुंचकर एक तरह से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है। कोरोना से जंग जीतने के लिए कोरोना वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार है। अभिमन्यु शाखा अध्यक्ष रजनीश चोपड़ा ने शिविर के सफल आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रशासन के सहयोग से आगे भी इसी तरह शिविर लगाए जाएंगे। इस अवसर पर धर्मपाल चौधरी, सतीश गांधी, धर्मपाल कौशिक, समाजसेवी कृष्णा कुमारी, शशि गांधी, राजेश नारंग, ओपी झांब, अंकित वोहरा, सतीश सागर, मंजोत, एएनएम सरिता देवी, सुमन, गीता, आशा वर्कर बिदू, रेणु, गीता, सेवा भारती से अशोक, सौरभ व कबीर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी