कोरोना का गांवों की तरफ तेजी से रूख, 590 नए मामलों में 225 देहात से

जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ कमी जरूर देखने को मिली है लेकिन मौत का आंकड़ा कम नहीं हुआ है। मई माह में औसत 10 मरीजों की मौत हो रही है। इस समय सबसे बड़ा चिता का विषय है कि कि देहात में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को कैसे रोका जाए? हालांकि इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। फिलहाल जिले के पांच गांव जुंडला राहड़ा निडाना कुंजपुरा व गांगर पर फोकस किया जाए? रहा है। यहां पर जांच का दायरा बढ़ाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:42 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:42 AM (IST)
कोरोना का गांवों की तरफ तेजी से रूख, 590 नए मामलों में 225 देहात से
कोरोना का गांवों की तरफ तेजी से रूख, 590 नए मामलों में 225 देहात से

जागरण संवाददाता, करनाल: जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ कमी जरूर देखने को मिली है लेकिन मौत का आंकड़ा कम नहीं हुआ है। मई माह में औसत 10 मरीजों की मौत हो रही है। इस समय सबसे बड़ा चिता का विषय है कि कि देहात में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को कैसे रोका जाए? हालांकि इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।

फिलहाल जिले के पांच गांव जुंडला, राहड़ा, निडाना, कुंजपुरा व गांगर पर फोकस किया जाए? रहा है। यहां पर जांच का दायरा बढ़ाया गया है। शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 590 मामले मिले, जिसमें 225 केस ग्रामीण क्षेत्र से हैं। शनिवार को 504 मरीज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कोरोना वायरस से आशंकित अब तक 327714 व्यक्तियों के सैंपल लिए जाए? चुके हैं। 294834 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अब तक 32237 संक्रमित मिल चुके हैं। जिनमें से 26552 मरीज ठीक होकर घर चले गए। जिले का कोरोना संक्रमण की दर 8.01 प्रतिशत है और रिकवरी रेट करीब 82 प्रतिशत। अब मृत्यु दर में इजाफा हुआ है, जो 1.04 प्रतिशत तक पहुंच गई है। 336 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से संक्रमित केसों की संख्या 5349 तक पहुंच गई है। मई में रोजाना औसतन 10 लोगों की मौत, आठ दिन में 80 मौत

तारीख मौत की संख्या

एक मई 08

दो मई 10

तीन मई 10

चार मई 12

पांच मई 09

छह मई 10

सात मई 11

आठ मई 10

कुल 80

नोट : ये आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। जिले में यह बेड उपलब्धता की स्थिति

जिले में 405 ऑक्सीजन सहित नॉन एसी बेड और 392 भरे हुए हैं तथा 13 बेड खाली हैं। जबकि ऑक्सीजन सहित आइसीयू बेड 217 हैं, जिनमें 216 भरे हुए हैं। केसीजीएमसी ऑक्सीजन के साथ नॉन आइसीयू 190 बेड हैं, जिसमें 188 भरे हुए हैं। इसी प्रकार केसीजीएमसी में ही ऑक्सीजन के साथ आइसीयू के 90 बेड हैं ज भरे हुए हैं। पार्क अस्पताल करनाल में ऑक्सीजन सहित नॉन आइसीयू 10 बेड हैं, सभी भरे हुए हैं तथा ऑक्सीजन सहित आइसीयू बेड 20 हैं जो भरे हुए हैं।

डा. ज्ञान भूषण नर्सिंग होम करनाल में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 6 बेड हैं, जिनमें 5 भरे हुए हैं तथा ऑक्सीजन सहित आइसीयू बेड 5 हैं जो भरे हुए हैं। अमृतधारा अस्पताल चौड़ा बाजार में ऑक्सीजन सहित नॉन आइसीयू 38 बेड हैं, जो भरे हुए हैं तथा आक्सीजन सहित आइसीयू बेड 26 हैं जो भरे हुए हैं। विर्क अस्पताल में ऑक्सीजन सहित नॉन आइसीयू 37 बेड उपलब्ध हैं, जो भरे हुए हैं तथा ऑक्सीजन सहित आइसीयू बेड 8 हैं जो भरे हुए हैं। रामा सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 8 बेड हैं, जो भरे हुए हैं। आक्सीजन सहित आइसीयू बेड 6 हैं, जो भरे हुए हैं। इसी प्रकार सर्वोदय अस्पताल में ऑक्सीजन सहित नॉन आइसीयू 12 बेड हैं, जिनमें 10 भरे हुए हैं तथा ऑक्सीजन सहित आइसीयू बेड 10 हैं जो भरे हुए हैं।

करनाल नर्सिंग होम में ऑक्सीजन सहित नॉन आइसीयू 8 बेड हैं, जो भरे हुए हैं तथा ऑक्सीजन सहित आइसीयू बेड 10 हैं जो भरे हुए हैं। अर्पणा अस्पताल मधुबन में ऑक्सीजन सहित नॉन आइसीयू 16 बेड हैं, जिनमें 8 भरे हुए हैं तथा आक्सीजन सहित आइसीयू बेड 2 हैं, जिसमें एक भरा हुआ हैं। एसएस अस्पताल करनाल में ऑक्सीजन सहित नॉन आइसीयू 7 बेड हैं, जो भरे हुए हैं तथा ऑक्सीजन सहित आइसीयू बेड 7 हैं, जो भरे हुए हैं। संजीव बंसल सिग्रस अस्पताल में ऑक्सीजन सहित नॉन आइसीयू 20 बेड हैं, जो भरे हुए हैं तथा ऑक्सीजन सहित आइसीयू बेड 5 हैं जो भरे हुए हैं। आरपी वेल्टर अस्पताल बसताड़ा में ऑक्सीजन सहित नॉन आइसीयू 10 बेड हैं, सभी भरे हुए हैं तथा ऑक्सीजन सहित आइसीयू बेड 4 हैं जो भरे हुए हैं। श्री सनातन धर्म मंदिर महाबीर दल करनाल में ऑक्सीजन सहित नॉन आइसीयू 12 बेड हैं, जो भरे हुए हैं। श्रीराम चंद्र मेमोरियल अस्पताल में ऑक्सीजन सहित नॉन आइसीयू 8 बेड हैं, जो भरे हुए हैं तथा ऑक्सीजन सहित आइसीयू बेड 7 हैं, जो भरे हुए हैं। ईश्वर कृपा अस्पताल में ऑक्सीजन सहित नॉन आइसीयू 13 बेड हैं, जो भरे हुए हैं तथा ऑक्सीजन सहित आइसीयू बेड 8 हैं, जोकि भरे हुए हैं। स्वास्तिक अस्पताल करनाल में ऑक्सीजन सहित नॉन आइसीयू 10 बेड हैं, जिसमें 9 भरे हुए हैं तथा ऑक्सीजन सहित आइसीयू बेड 9 हैं, जो भरे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी