भयावह हुआ कोरोना, एक दिन में जली सात चिताएं, 548 नए मामले आए

जिले में कोरोना की भयावह स्थिति होती जा रही है। बलड़ी बाइपास स्थित शमशान घाट में एक दिन में सात शवों का अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि प्रशासन का दावा है कि कोरोना के कारण पांच मौत हुई हैं लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि इस श्मशान घाट में कोरोना संक्रमण के कारण हुई मौत के बाद संस्कार किया जा रहा है तो बाकी दो शव किसके थे? कोरोना के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इस समय ना तो कोरोना संक्रमण की चेन टूट रही है और ना ही मौत का आंकड़ा कम हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:10 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:10 AM (IST)
भयावह हुआ कोरोना, एक दिन में जली सात चिताएं, 548 नए मामले आए
भयावह हुआ कोरोना, एक दिन में जली सात चिताएं, 548 नए मामले आए

जागरण संवाददाता, करनाल : जिले में कोरोना की भयावह स्थिति होती जा रही है। बलड़ी बाइपास स्थित शमशान घाट में एक दिन में सात शवों का अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि प्रशासन का दावा है कि कोरोना के कारण पांच मौत हुई हैं, लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि इस श्मशान घाट में कोरोना संक्रमण के कारण हुई मौत के बाद संस्कार किया जा रहा है तो बाकी दो शव किसके थे? कोरोना के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इस समय ना तो कोरोना संक्रमण की चेन टूट रही है और ना ही मौत का आंकड़ा कम हो रहा है। रोजाना कोरोना संक्रमण से मौत हो रही है। एक अप्रैल से अब तक 35 संक्रमितों की हो चुकी है मौत

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में एक अप्रैल से अब तक 35 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 21 दिन में मौत का यह बहुत बड़ा आंकड़ा है। जिस गति से मौत हो रही हैं जाहिर तौर पर इस माह में मौत का ग्राफ बढ़ सकता है। अप्रैल माह में अब तक हुई मौतों की आंकड़ों में स्थिति

तारीख मौत

एक अप्रैल 01

दो अप्रैल 00

तीन अप्रैल 00

चार अप्रैल 01

पांच अप्रैल 01

छह अप्रैल 01

सात अप्रैल 01

आठ अप्रैल 01

नौ अप्रैल 01

दस अप्रैल 01

11 अप्रैल 03

12 अप्रैल 03

13 अप्रैल 00

14 अप्रैल 02

15 अप्रैल 02

16 अप्रैल 03

17 अप्रैल 02

18 अप्रैल 04

19 अप्रैल 03

20 अप्रैल 01

21 अप्रैल 05

नोट : यह आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। सक्रिय केसों की संख्या 3694 हुई, 206 की मौत

जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से आशंकित कुल 298514 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसमें से 274603 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक 21168 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। अब तक जिले में कोरोना संक्रमण के कारण 206 मरीज दम तोड़ चुके हैं। सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 3694 तक पहुंच गई है। 17268 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। जिला में बुधवार को 548 नए केस संक्रमित मिले हैं, जबकि 190 मरीज ठीक हुए हैं। वर्जन

डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि लोग जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें। मास्क का प्रयोग करें। कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करें। शारीरिक दूरी का विशेषकर ध्यान रखा जाए। अपने आपको निरंतर सैनिटाइजिग करते रहें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के दृष्टिगत प्रशासन सख्त है। जो व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलेगा, उसका 500 रुपये का चालान किया जाएगा।

उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति मिले जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री बाहर की है वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि उसके स्वास्थ्य की जांच की जा सके और लक्षण पाए जाने पर कोविड-19 का टेस्ट किया जा सके।

chat bot
आपका साथी