कांग्रेस कार्यकर्ता विधेयकों के खिलाफ डीसी को देंगे ज्ञापन

पिपली में तीन विधेयकों का विरोध कर रहे किसानों और आढ़तियों पर लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को कांग्रेसी प्रदर्शन करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:20 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:20 AM (IST)
कांग्रेस कार्यकर्ता विधेयकों के खिलाफ डीसी को देंगे ज्ञापन
कांग्रेस कार्यकर्ता विधेयकों के खिलाफ डीसी को देंगे ज्ञापन

जागरण संवाददाता, करनाल:

पिपली में तीन विधेयकों का विरोध कर रहे किसानों और आढ़तियों पर किए गए लाठीचार्ज के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता 21 सितंबर को प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। कांग्रेस के जिला संयोजक तरलोचन सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ देश के किसान, आढ़ती, मजदूर व मुनीम एकत्रित होकर पिछले काफी समय से केंद्र सरकार से अध्यादेशों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये अध्यादेश लागू हो गए तो किसान बर्बाद हो जाएगा। पूंजीपति फसल को अपने मनमाने दाम पर खरीदेंगे। इसके विरोध में 10 सितंबर को किसानों ने पिपली में एकत्रित होकर अपनी आवाज उठानी चाही तो सरकार ने पुलिस बल का प्रयोग किया।

chat bot
आपका साथी