सीएम करनाल से करेंगे आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत आज

जागरण संवाददाता, करनाल मुख्यमंत्री मनोहर लाल 23 सितंबर को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 01:40 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 01:40 AM (IST)
सीएम करनाल से करेंगे आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत आज
सीएम करनाल से करेंगे आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत आज

जागरण संवाददाता, करनाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल 23 सितंबर को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री 19 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में स्थित ऑडिटोरियम का उद्घाटन करेंगे। इसी कार्यक्रम से हेल्थ एंड वेल्थ सेंटर सालवन का उद्घाटन करेंगे। इस सेंटर के उद्घाटन के बाद लोगों को 12 जरूरी स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं मिलनी आरंभ हो जाएंगी। मरीजों को अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए किसी बड़े कस्बे व शहर में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले करनाल के सेक्टर-16 में हुडा में वाल्मीकि बस्ती को अलॉट किए जाने प्लॉटों का भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। हरियाणा सरकार द्वारा वाल्मीकि बस्ती के लिए 237 प्लॉट अलॉट किए गए हैं। एक प्लॉट 50 वर्ग गज का होगा और यह बस्ती करीब 3 एकड़ में बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस बस्ती में सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी