विद्यार्थियों ने निकाली स्वच्छता रैली

ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति सजग करने के लिए इंडेन बाट¨लग प्लांट की ओर से स्वच्छता जागरूक रैली निकाली गई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के लगभग चार सौ से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने गांव के मुख्य चौंक चौराहों से गुजरते हुए ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 08:26 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 01:30 AM (IST)
विद्यार्थियों ने निकाली स्वच्छता रैली
विद्यार्थियों ने निकाली स्वच्छता रैली

संवाद सहयोगी, घरौंडा : ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति सजग करने के लिए इंडेन बाट¨लग प्लांट की ओर से स्वच्छता जागरूक रैली निकाली गई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के लगभग चार सौ से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने गांव के मुख्य चौंक चौराहों से गुजरते हुए ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया।

प्लांट के महाप्रबंधक विशाल उदिया ने जागरूकता रैली को हरी झंडी देकर रवाना करने के साथ ही बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरकार स्वच्छता पखवाड़ा मना रही है। जिसमें इंडेन बाट¨लग प्लांट भी सहयोग कर रहा है। उन्होंने बच्चों को कहा कि हम जब विदेशों में जाते हैं तो उनकी स्वच्छता की प्रशंसा करते है लेकिन जब कोई हमारे देश में आता है तो वह यहां की बदहाल सफाई व्यवस्था को देखकर कैसा महसूस करता होगा। उन्होंने कहा कि अपने देश को स्वच्छ देशों की श्रेणी में खड़ा करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को ईमानदारी के साथ कर्तव्य का निर्वहन करना होगा।

chat bot
आपका साथी