गांव चौरा के स्कूल में लोगों का स्वास्थ्य जांचा

संवाद सहयोगी, घरौंडा : भारत विकास परिषद की ओर से गांव चौरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 01:50 AM (IST)
गांव चौरा के स्कूल में लोगों का स्वास्थ्य जांचा
गांव चौरा के स्कूल में लोगों का स्वास्थ्य जांचा

संवाद सहयोगी, घरौंडा : भारत विकास परिषद की ओर से गांव चौरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मेगा न्यूरो कैंप लगाया। इस कैंप में एम्स अस्पताल दिल्ली के डॉ. अश्विनी कुमार ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। मरीजों को परामर्श के साथ दवा भी दी।

शिविर में 110 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। कैंप में नसों से संबंधित बीमारियां जैसे आधे सिर का दर्द, पैरों में दर्द, कमर में दर्द, स्पाइन की प्रॉब्लम, सर्वाइकल की समस्याओं की जांच की गई। डॉक्टर अश्विनी कुमार ने बताया कि न्यूरो से संबंधित बीमारियों से बचने के लिए व्यक्ति को नियमित व्यायाम करना चाहिए और अपने खानपान पर ध्यान देकर प्रोटीन और विटामिन सी युक्त भोजन लेना चाहिए। शाखा अध्यक्ष मो¨हद्र सोनी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पाती, ऐसे में बड़े अस्पतालों में गरीब परिवारों से संबंधित व्यक्ति अपनी बीमारियों का इलाज नहीं करवा पाते। लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए शाखा इस प्रकार के कैंप लगवाती है। इस मौके पर अजय कुमार, बृजेश कुमार, सचिव अरुण अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र चावला, अजय ¨सगला, राजेश जैन, पंडित अनिल शास्त्री, राजन कालड़ा, हितेश सेठी और प्रोजेक्ट डायरेक्टर चांद ¨सह पहल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी