सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में किसान पर मामला दर्ज

संवाद सहयोगी घरौंडा बल्हेड़ा गांव के एक किसान के खिलाफ शुगर मिल के कर्मचारी के का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:22 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:22 AM (IST)
सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में किसान पर मामला दर्ज
सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में किसान पर मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, घरौंडा : बल्हेड़ा गांव के एक किसान के खिलाफ शुगर मिल के कर्मचारी के कार्य में बाधा पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस तमाम पहलुओं से पूरे मामले की जांच कर रही है।

बल्हेड़ा गांव में गन्ने का सर्वे करने के लिए किसान सबदर के खेत में शुगर मिल कर्मचारी जसमेर सिंह गन्ने का सर्वे करने के लिए गया था। आरोप है कि किसान ने मिल कर्मचारी का रास्ता रोककर गलत व्यवहार किया और जबरदस्ती सर्वे करवाने के लिए धमकाया। मिल की प्रबंध निदेशक अदिति ने शिकायत में बताया है कि इसके बाद सात अक्टूबर को यही कर्मचारी मिल अधिकारियों के साथ दोबारा किसान के खेत में गन्ने का सर्वे करने के लिए गया। आरोप है कि वहां किसान ने मिल कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार किया। पुलिस ने आरोपित किसान के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी