जीटी रोड किनारे खड़े केंटर में कार की भिड़ंत, चालक की मौत

संवाद सहयोगी घरौंडा दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर कोहंड के पास खड़े केंटर के सा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 09:32 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 09:32 AM (IST)
जीटी रोड किनारे खड़े केंटर में कार की भिड़ंत, चालक की मौत
जीटी रोड किनारे खड़े केंटर में कार की भिड़ंत, चालक की मौत

संवाद सहयोगी, घरौंडा : दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर कोहंड के पास खड़े केंटर के साथ कार की भिड़ंत होने से कार चालक की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित केंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गांव सज्जन जिला होशियारपुर पंजाब निवासी जगप्रीत अपने दोस्त मंदीप के साथ पंजाब से दिल्ली की तरफ जा रहा था। जैसे ही जगप्रीत कोहंड फ्लाईओवर पर पहुंचा तो उसकी गाड़ी साइड में खड़े एक केंटर से टकरा गई। जगप्रीत गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि मंदीप को भी चोटें आई। हादसा होने पर केंटर चालक मौके से फरार हो गया और घटनास्थल पर राहगीर एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में जगप्रीत को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी कर्मबीर सिंह ने बताया कि मृतक के भाई कमलजीत की शिकायत पर आरोपित केंटर चालक रामजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित उत्तर प्रदेश के बाबरखां गांव का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी