आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर लगाया शिविर, साधकों ने किया योगाभ्यास

पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से आचार्य बालकृष्ण महाराज का जन्मदिन जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-13 एक्सटेंशन कम्युनिटी सेंटर में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:17 PM (IST)
आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर लगाया शिविर, साधकों ने किया योगाभ्यास
आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर लगाया शिविर, साधकों ने किया योगाभ्यास

करनाल (विज्ञप्ति): पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से आचार्य बालकृष्ण महाराज का जन्मदिन जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-13 एक्सटेंशन कम्युनिटी सेंटर में किया गया।

समिति की ओर से हर वर्ष चार अगस्त को जड़ी बूटी दिवस मनाते हुए औषधीय पौधों का रोपण किया जाता है। इस मौके पर ट्रस्ट के जिला संयोजक राव सूर्यदेव ने कहा कि गिलोय, आंवला, तुलसी व अन्य आयुर्वेदिक गुणों वाले औषधीय पौधे रोपित करके अपने समाज को प्रतिदिन बढ़ रही बीमारियों से बचा सकते हैं। इस अवसर पर शहरी प्रभारी सोमनाथ अरोड़ा ने पतंजलि योग समिति के फेसबुक पेज पर योगाभ्यास का लाइव प्रसारण किया।

सुरेंद्र नारंग ने योगिग जोगिग व राव सूर्यदेव ने भस्त्रिका व कपालभाति प्राणायाम का अभ्यास करवाया। मुख्य योग शिक्षक केहर सिंह चोपड़ा ने अनुलोम विलोम प्राणायाम तथा महिला प्रभारी सोनम अरोड़ा ने भ्रामरी व उदगीत प्राणायामों का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर करनाल के पांच शिक्षकों सियाराम शास्त्री, अनिल सैनी, नरेंद्र कुमार, गायत्री व राधेश्याम को हरियाणा राज्य शिक्षक सम्मान मिलने पर स्मृति चिह्न भेंट किया गया।

कम्युनिटी सेंटर के प्रांगण में औषधीय पौधे रोपित किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पार्षद वीर विक्रम कुमार ने पतंजलि योग समिति के कार्यों की सराहना की और लोगों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया। मुख्य योग शिक्षक केहर सिंह चोपड़ा ने आभार व्यक्त किया। राव सूर्यदेव, दिनेश शर्मा, सोमनाथ अरोड़ा, केहर सिंह चोपड़ा, सुरेंद्र नारंग, रामेश्वर दास कांबोज, सतीश जैन, रामनारायण, महीपाल, केके गेरा, सुदेश गुसाई, रामदयाल आर्य, वेदप्रकाश आर्य, विजय बठला, जगदीश चावला, सोनम अरोड़ा, राजरानी मेहला, राजबाला, सरोज, किरण, रेखा, कृष्णा व कमलेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी