दोगुने दाम पर बेचते थे अफीम, पंजाब पर थी नजर

नंबर गेम 12 दिन के रिमांड पर लिया गया है अफीम तस्करी के आरोपितों को 30 किलो 340 ग्रा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 05:07 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 05:07 AM (IST)
दोगुने दाम पर बेचते थे अफीम, पंजाब पर थी नजर
दोगुने दाम पर बेचते थे अफीम, पंजाब पर थी नजर

जागरण संवाददाता, करनाल: अलग-अलग नशे के साथ-साथ प्रदेश में अफीम की तस्करी का नेटवर्क भी लगातार फैल रहा है। दूसरे प्रदेशों से नशा लाकर यहां डेढ़ से दो गुना दाम पर बेचकर बड़ा मुनाफा कमाने के लालच में गोरखधंधा फल-फूल रहा है, जिसके पीछे बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह होने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता। ऐसे गिरोह के निशाने पर हरियाणा और पंजाब हैं, जहां ऐसे नशीले पदार्थो की खपत की जा रही है। ऐसे में स्पेशल टास्क फोर्स अलर्ट मोड पर है।

डेढ़ माह में करनाल में एसटीएफ अफीम तस्करी के दो बड़े मामलों का भंडाफोड़ कर चुकी है। इनमें अफीम की खेप बरामद की गई। एक खेप पंजाब ले जाई जा रही थी, जबकि दूसरी करनाल और आसपास के जिलों में सप्लाई होनी थी। आरोपित मानते हैं कि बिहार, असम जैसे प्रदेशों से उन्हें अफीम जैसे नशीले पदार्थ आसानी से सस्ते दाम पर मिल जाते हैं, जिन्हें यहां महंगे दाम पर बेचते हैं। नशे के आदी दोगुना दाम भी दे देते हैं। तस्कर आरोपितों की संपत्ति खंगालेगी पुलिस

वीरवार को मेरठ रोड पर 30 किलो 340 ग्राम अफीम और आठ लाख की नकदी के साथ दर्शन सिंह निवासी लुहंद पटियाला और दविंद्र सिंह उर्फ विक्की वासी भूरी माजरा पटियाला को काबू किया। इतनी खेप के पीछे पुलिस को बड़ा गिरोह होने की आशंका है। उन्हें 12 दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपितों ने माना कि यह अफीम गोहाटी से सवा लाख रुपये प्रति किलो की दर से खरीदकर लाए थे और पटियाला और आसपास सप्लाई की जानी थी। पहले भी पकड़ी थी साढ़े सात किलो अफीम

एसटीएफ टीम ने दो दिसंबर को मेरठ रोड पर गांव अंधेड़ा के पास ही छापेमारी कर ब्रेजा कार में सवार दो लोगों को काबू किया था। उनसे साढ़े सात किलोग्राम अफीम बरामद की थी। आरोपितों की पहचान निसिग क्षेत्र के गांव डाचर वासी सूबा सिंह व सरहिद, फतेहगढ़ साहित, पंजाब वासी बलजीत सिंह के तौर पर हुई थी। उन्हें नौ दिन के रिमांड पर लिया गया था, जिस दौरान पता चला था कि सूबा सिंह व ट्रक चालक बलजीत सिंह के मार्फत बिहार से अफीम मंगवाता था। बरामद अफीम भी बिहार से मंगवाई गई, जिसे करनाल व आसपास के जिलों में सप्लाई करना था। ये रहे छापेमारी टीम में शामिल

वीरवार शाम को गुप्त सूचना के आधार पर मेरठ रोड स्थित गांव अंधेड़ा के समीप छापेमारी में दो टीमें शामिल थीं। एक में एएसआई बलजीत सिंह, सत्यनारायण व अजय कुमार तो दूसरी में एसआई पुरूषोतम, एएसआई अनूप सिंह, नवीन कुमार व विवेक शामिल रहे। पटियाला से सरिया लेकर गए गोहाटी

एसपी गंगाराम पूनिया के मुताबिक आरोपितों दर्शन व दविद्र सिंह ने माना कि वे ट्रक में सरिया लोडकर गोहाटी ले गए थे। उन्होंने सवा लाख रुपये प्रतिकिलो की दर से करीब साढ़े 37 लाख रुपये की 30 किलो 340 ग्राम अफीम खरीद ली। वे इसे पटियाला व आसपास महंगी दर पर बेचने की फिराक में थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों आरोपित नशा तस्करी में लंबे समय से संलिप्त थे। बड़े गिरोह का हो सकता है पर्दाफाश : एसपी

एसपी गंगाराम पूनिया का कहना है कि अफीम की इतनी बड़ी खेप लाए जाने के पीछे बड़ा गिरोह होने से इंकार नहीं किया जा सकता। आरोपितों को अदालत में पेश करके 12 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पता चला कि नशीला पदार्थ पटियाला ले जाना था और वहां से आगे सप्लाई किया जाता। ट्रक भी पंजाब का है।

chat bot
आपका साथी