सेमीनार में व्यापारियों ने सुनाया दुखड़ा

संवाद सहयोगी, घरौंडा : शुक्रवार को मंडी व्यापारियों की बैंक संबंधी समस्याओं के समाधान क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 02:10 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 02:10 AM (IST)
सेमीनार में व्यापारियों ने सुनाया दुखड़ा
सेमीनार में व्यापारियों ने सुनाया दुखड़ा

संवाद सहयोगी, घरौंडा : शुक्रवार को मंडी व्यापारियों की बैंक संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा घरौंडा की ओर से आयोजित सेमीनार में मंडी प्रधान रामलाल गोयल ने मुख्य रूप से शिरकत की। सेमीनार का आयोजन नई अनाज मंडी के कम्युनिटी हाल में हुआ, जिसमें मंडी प्रधान रामलाल गोयल ने सेमीनार की सराहना करते हुए कहा कि व्यापारियों की बैंक संबंधी दिक्कतों के समाधान को लेकर बहुत ही अच्छा कदम उठाया है। इससे बैंक और व्यापारियों में आपसी सामंजस्य स्थापित होगा। सेमीनार में बड़ी संख्या में मंडी के व्यापारियों ने हिस्सा लिया। मंडी व्यापारियों ने बैंक में लेन-देन, ऋण, पार्किंग और बैंक मर्ज होने के बाद हुई समस्याओं को बैंक अधिकारियों के समक्ष रखा। मंडी व्यापारियों ने समस्याएं रखते हुए कहा कि स्टेट बैंक ऑफ पटियाला का एसबीआइ में विलय होने के बाद उपभोक्ताओं के सामने बहुत बड़ी समस्या पैदा हो गई है। बैंक में स्टाफ और जगह कम है। इसके लिए व्यापारियों को बैंक की ओर से सुविधाएं दी जाए और बैंक को कहीं ऐसी जगह शिफ्ट किया जाए, जहां स्पेस खुला हो। उधर, बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने व्यापारियों को उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। प्रबंधक अरूण शर्मा ने कहा कि व्यापारियों ने जिस प्रकार की दिक्कतें रखी है, उससे बैंक उनमें सुधार के प्रयास करेगा।

chat bot
आपका साथी