संत निरंकारी भवन में लगाया रक्तदान शिविर

जीटी रोड स्थित संत निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें निरंकारी मिशन के श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मिशन के जोनल इंचार्ज सतीश हंस ने मुख्य रूप से शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 05:17 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 05:17 PM (IST)
संत निरंकारी भवन में लगाया रक्तदान शिविर
संत निरंकारी भवन में लगाया रक्तदान शिविर

संवाद सहयोगी, घरौंडा : जीटी रोड स्थित संत निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें निरंकारी मिशन के श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मिशन के जोनल इंचार्ज सतीश हंस ने मुख्य रूप से शिरकत की। रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। जोनल इंचार्ज ने कहा कि मानवता की सेवा करना ही निरंकारी मिशन का उद्देश्य है। निरंकारी मिशन आज तक 11 लाख यूनिट ब्लड डोनेट करवा चुका है और यह रिकार्ड गिनीज बुक आफ व‌र्ल्ड में दर्ज है। शनिवार को संत निरंकारी मिशन की तरफ से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ मिशन के जोनल इंचार्ज सतीश हंस ने फीता काटकर किया। मिशन के साधकों में भी भारी उत्साह देखने को मिला। करनाल कल्पना चावला मेडिकल कालेज की टीम ने रक्तदाताओं का बीपी व शुगर चेक करने के बाद ब्लड लिया। कैंप के 78 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। जोनल इंचार्ज सतीश हंस ने भी रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया और उनको बैज लगाया। बाद में रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट भी दिया गया। सतीश हंस ने कहा कि बाबा हरदेव सिंह की प्रेरणा व माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से मानव सेवा के कार्य लगातार किए जा रहे हैं। हजारों कैंप निरंकारी मिशन द्वारा लगाए जा चुके है और लाखों यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। मिशन का एक ही नारा है कि रक्त नालियों में नहीं बल्कि नाड़ियों में बहना चाहिए और इसी प्रेरणा के साथ युवा रक्तदान कर रहे है। निरंकारी मिशन एक अध्यात्मिक मिशन है जो आत्मा को परमात्मा से मिलाने के संदर्भ में संदेश देता है। वहीं रक्तदाता सरबजीत सिंह, गुरमीत सिंह, बिशनदास व अन्य ने बताया कि वे कई बार रक्तदान कर चुके हैं। रक्तदान करने के बाद उन्हें खुशी मिलती है। साथ ही वे दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं।

chat bot
आपका साथी