मोबाइल से आइपीएल मैच पर लगा रहे थे सट्टा, हजारों की नकदी व सात मोबाइल सहित धरे गए

जागरण संवाददाता करनाल शहर के अशोक नगर में देर रात आइपीएल मैच पर मोबाइल के जरिए स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:50 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 10:50 AM (IST)
मोबाइल से आइपीएल मैच पर लगा रहे थे सट्टा, हजारों की नकदी व सात मोबाइल सहित धरे गए
मोबाइल से आइपीएल मैच पर लगा रहे थे सट्टा, हजारों की नकदी व सात मोबाइल सहित धरे गए

जागरण संवाददाता, करनाल : शहर के अशोक नगर में देर रात आइपीएल मैच पर मोबाइल के जरिए सट्टा लगाने का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इसके तहत दो आरोपितों को काबू किया गया तो उनके कब्जे से सात मोबाइल फोन सहित करीब छह हजार की नकदी सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है। सीआइए वन की टीम महाराणा प्रताप चौक पर गश्त कर रही थी, तभी गुप्त सूचना मिली कि मनोज उर्फ मौजी अशोक नगर स्थित अपने घर पर सेक्टर 6 वासी विनीत बजाज उर्फ काका के साथ मिलकर रायल राजस्थान व सनराइज हैदराबाद के बीच चल रहे टी-20 आइपीएल मैच पर सट्टा लगा रहा है। वे दोनों मोबाइल के जरिए राजस्थान के जीतने पर 10 रुपये के बदले 110 रुपये व सनराइज हैदराबाद के जीतने पर 10 रुपये के बदले 100 रुपये देने की आड़ में लोगों के साथ सट्टेबाजी कर रहे हैं।

पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की, जहां से दोनों आरोपितों को काबू कर लिया तो उनके कब्जे से सात मोबाइल व 5950 रुपये के अलावा सट्टाबाजी का अन्य सामान भी मौके से बरामद किया। दोनों आरोपितों के खिलाफ पुलिस में एचसी राजेंद्र सिंह ने शिकायत दी, जिसके आधार पर थाना शहर में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं शहर थाना के एसएचओ संदीप कुमार का कहना है कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है, ताकि सट्टेबाजी में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके। बता दें कि एक सप्ताह पहले भी थाना शहर पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए आठ आरोपितों को काबू किया था, जिनसे हजारों की नकदी व अन्य सामान भी बरामद किया गया था। इन आरोपितों के खिलाफ भी थाना शहर में केस दर्ज किया गया था।

chat bot
आपका साथी