अदालत में पेश होने से पहले हत्यारोपितों को हेरोइन थमाकर फरार हुआ युवक, मचा हड़कंप

हत्या के एक मामले में दो आरोपितों को अदालत में पेश करने से ठीक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:01 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:01 AM (IST)
अदालत में पेश होने से पहले हत्यारोपितों को हेरोइन थमाकर फरार हुआ युवक, मचा हड़कंप
अदालत में पेश होने से पहले हत्यारोपितों को हेरोइन थमाकर फरार हुआ युवक, मचा हड़कंप

जागरण संवाददाता, करनाल : हत्या के एक मामले में दो आरोपितों को अदालत में पेश करने से ठीक पहले एक युवक ने मुलाकात करते हुए हेरोइन थमा दी। जिससे मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया तो आनन-फानन में आरोपित की तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने नशीला पदार्थ देने व लेने वाले दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हर रोज जेल से अदालत में पेश करने के लिए लाए जाने वाले विभिन्न मामलों के आरोपितों के एस्कार्ट गार्द के इंचार्ज एसआइ आजाद सिंह के मुताबिक हर रोज की तरह विभिन्न मामलों के आरोपित अदालत में लाए गए थे। जिन्हें अदालत परिसर में बनाए गए हवालात में बंद किया गया था। इनमें 2019 में हत्या, हत्या के प्रयास के मामले के आरोपित अमन वासी गांव रिसालू जिला पानीपत व राजन वासी गांव माहरा जिला पानीपत भी शामिल थे। अदालत में पेश करने के लिए आरोपित अमन के साथ एसपीओ अजय व सत्यवान तथा आरोपित राजन के साथ एसपीओ गुरमित व सुरेंद्र को तैनात किया गया था। दोनों आरोपितों को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आरके मेहता की अदालत के बाद लेकर ही पहुंचे थे कि तभी एक युवक ने चलते-चलते ही अमन को कुछ सामान थमा दिया। इसके बाद वह फरार हो गया। इस पर पुलिसकर्मियों को कुछ आशंका हुई तो उन्होंने तत्काल ही सामान की जांच की तो पालीथिन में लपेटी हुई 3.40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बाद में आरोपित अमन से पूछताछ की तो उसने उक्त युवक की पहचान मोहित वासी गांव रिसालू जिला पानीपत के तौर पर की, जो उसका भाई ही था। इस घटना की जानकारी तत्काल ही उच्चाधिकारियों के संज्ञान में दी तो वहीं एफएसएल जांच भी कराई गई। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। वहीं जांच अधिकारी एवं सेक्टर 13 पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपित उक्त दोनों आरोपितों में शामिल रहे अमन के गांव का ही रहने वाला है, उसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके द्वारा दिया गया नशीला पदार्थ पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

chat bot
आपका साथी