सीखने और समाज हित में कौशल का उपयोग करने के लिए रहें तत्पर: डा. सीएस राव

मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी के सम्मेलन कक्ष में महिला सुरक्षा के लिए प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:30 AM (IST)
सीखने और समाज हित में कौशल का उपयोग करने के लिए रहें तत्पर: डा. सीएस राव
सीखने और समाज हित में कौशल का उपयोग करने के लिए रहें तत्पर: डा. सीएस राव

संवाद सहयोगी, घरौंडा : मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी के सम्मेलन कक्ष में महिला सुरक्षा विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। समापन अवसर पर अकादमी के निदेशक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डा. सीएस राव मुख्य अतिथि रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश की विभिन्न ईकाइयों से एएसआइ से डीएसपी पद के 25 पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें 5 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल थीं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि अकादमी के निदेशक डा. सीएस राव ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कुछ नया और अच्छा सीखने के लिए सदैव प्रयास करते रहें और जो भी अच्छा सीखा गया है उसे समाज के हित में उपयोग करने के लिए तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी के पास समाज को न्याय दिलाने का अवसर होता है। इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षणों के माध्यम से व्यवसायिक कौशल को बढ़ाते रहना चाहिए। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागीदारों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।

----------------

नागरिकों की पुलिस से बहुत अपेक्षाएं : डा अरुण

अकादमी के पुलिस उप महानिरीक्षक डा. अरुण सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते कहा कि नागरिकों की पुलिस से बहुत अपेक्षाएं हैं। अपने संवेदनशील और पेशेवर व्यवहार से उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि धैर्यशील और शांत रहते हुए ड्यूटी करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों से पुलिस द्वारा किए जाने वाले गरिमापूर्ण, संवेदनशील व्यवहार और समय पर मदद करने से न्याय दिलाने में सहायता मिलती है। अकादमी के जिला न्यायवादी अशोक कुमार बागड़ी ने समापन पर धन्यवाद संबोधन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण में अतिथि वक्ता डा. मीनाक्षी चौहान, प्रो. पीजीआइएमस रोहतक भी उपस्थित रही। ----------

अग्रणी स्थान पाने वालों को किया सम्मानित

प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस आयुक्तालय पंचकुला की पीएसआइ मीनाक्षी ने प्रथम, जिला पुलिस सोनीपत के पीएसआइ मुनीष ने द्वितीय तथा जिला पुलिस भिवानी के एएसआइ अनिल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि डा. सीएस राव ने उन्हें वरीयता प्रमाण पत्र प्रदान किए।

अग्रणी स्थान पाने वालों को किया सम्मानित

प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस आयुक्तालय पंचकुला की पीएसआइ मीनाक्षी ने प्रथम, जिला पुलिस सोनीपत के पीएसआइ मुनीष ने द्वितीय तथा जिला पुलिस भिवानी के एएसआइ अनिल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि डा. सीएस राव ने उन्हें वरीयता प्रमाण पत्र प्रदान किए।

chat bot
आपका साथी