कबड्डी टूर्नामेंट में बलाना की टीम रही प्रथम

फोटो 19 संवाद सहयोगी असंध शहीद भगत सिंह युवा क्लब जभाला की तरफ से पांचवें मिनी एक दिवसीय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:11 AM (IST)
कबड्डी टूर्नामेंट में बलाना की टीम रही प्रथम
कबड्डी टूर्नामेंट में बलाना की टीम रही प्रथम

फोटो 19 संवाद सहयोगी, असंध : शहीद भगत सिंह युवा क्लब जभाला की तरफ से पांचवें मिनी एक दिवसीय सर्कल कबड्डी महाकुंभ का आयोजन शनिवार को जभाला गांव में किया गया।

मुख्य अतिथि समाजसेवी व युवा भाजपा नेता दिलबाग सिंह लाडी ने शिरकत की। प्रतियोगिता मे लगभग 50 टीमों ने भाग लिया। बलाना की टीम प्रथम व दियोरा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि दिलबाग सिंह लाडी का स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।

लाडी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों का जीवन में बहुत महत्व है। प्रदेश के खिलाड़ी मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। खेलों से जहां भाईचारा बढ़ता है वहीं शरीर स्वस्थ रहता है और बीमारियों से बचा रहता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए खेलों मे बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर महेंद्र सिंह, महेंद्र पंडित, बिद्र ठेकेदार, मोनू जभाला, जितेंद्र व मनदीप सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी