बाबा खाटू श्याम दरबार पहुंची यात्रा

श्री खाटू श्याम लखदातार परिवार की ओर से बाबा खाटू श्याम यात्रा श्री खाटू श्याम धाम व सालासर पहुंची। जहां पर श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम के दरबार में हाजिरी लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 07:05 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 07:05 AM (IST)
बाबा खाटू श्याम दरबार पहुंची यात्रा
बाबा खाटू श्याम दरबार पहुंची यात्रा

संवाद सहयोगी, तरावड़ी: श्री खाटू श्याम लखदातार परिवार की ओर से बाबा खाटू श्याम यात्रा श्री खाटू श्याम धाम व सालासर पहुंची। जहां पर श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम के दरबार में हाजिरी लगाई। भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं ने लाइनों में लगकर माथा भी टेका।

सभी श्रद्धालु जय श्री श्याम, जय श्री श्याम, हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा, आओ श्याम बाबा हमारे घर आओ समेत कई भजन गाते हुए और बाबा श्री श्याम के जयकारे लगाते हुए यात्रा में हिस्सा ले रहे थे। यहां पर श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन भी किया। श्री खाटू श्याम लखदातार परिवार तरावड़ी के सदस्यों द्वारा बाबा खाटू श्याम का स्वरूप भी तरावड़ी में लाया गया। जो तरावड़ी के दयाराम मंदिर के पास विराजमान किया गया। तरावड़ी में बाबा खाटू श्याम जी का स्वरूप विराजमान होने से सभी श्रद्धालुओं में आस्था का माहौल है।

अशोक बंसल व अंकुर गर्ग ने बताया कि बाबा खाटू श्याम का स्वरुप ऐतिहासिक नगरी तरावड़ी में लाने से खुशी का माहौल है। रविवार को दयाराम मंदिर तरावड़ी के पास बाबा का स्वरूप स्थापित करने के दौरान पूजन, हवन-यज्ञ, भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जीवी राइस यूनिट तरावड़ी के एमडी चुनीत बंसल व पानीपत से यात्रा में शामिल हुए शुभम दीवान ने बताया कि बाबा खाटू श्याम सभी भगतों पर आपार कृपा बरसाते हैं। जो भी इनके दरबार में हाजिरी भरते हैं वह खुशियों से झोली भरकर ले जाते हैं।

यात्रा में जीवी राइस मिल के एमडी विनीत बंसल, चुनीत बंसल, शुभम दीवान, समाजसेवी अशोक बंसल, आशीष बंसल, बृजलाल गर्ग, अंकुर गर्ग, विनय गर्ग, विपुल गर्ग, सुमित गर्ग, मोहित गर्ग, साहिल गर्ग, संदीप गर्ग, विवेक गोयल, कपिल गुप्ता, संजय सैन, रोहित लामसर, संयोगिता गुप्ता, पूजा गर्ग व डोली गर्ग ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी