युवाओं को नशे के विराध में जागरूकता कार्यक्रम

संवाद सूत्र कुंजपुरा महर्षि दयानंद वेद विद्या गुरुकुलम नलवी करनाल के सौजन्य से समाज में फैली ब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 07:27 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 07:27 AM (IST)
युवाओं को नशे के विराध में जागरूकता कार्यक्रम
युवाओं को नशे के विराध में जागरूकता कार्यक्रम

संवाद सूत्र, कुंजपुरा : महर्षि दयानंद वेद विद्या गुरुकुलम नलवी करनाल के सौजन्य से समाज में फैली बुराइयों, नशा, शराब, चोरी, अंधविश्वास व पाखंड के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गुरुकुलम नलवी के आचार्य एवं स्वामी संपूर्णानंद सरस्वती के शिष्य आर्य देवदत्त शास्त्री द्वारा इस अभियान के तहत गांव-गांव जाकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को पाखंड एवं अंधविश्वास के प्रति जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आर्य देवदत्त शास्त्री ने बताया कि गलत आदतों को छोड़ने व इसके रोकथाम के लिए युवाओं में जागरूकता लाने के साथ-साथ चरित्र निर्माण व ब्रह्मचर्य नाश से बचने के लिए गांव- गांव में कक्षा लगा कर युवाओं को प्राचीन वैदिक सभ्यता व संस्कृति से परिचित कराया जा रहा है। जिसका असर भी युवाओं में देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुकुलम नलवी की ओर से युवाओं को समाज में फैली बुराइयों और कुरीतियों से बचाने के लिए जागरूकता अभियान निरंतर चलता रहेगा।

chat bot
आपका साथी