टोल प्लाजा पर ट्रक चालकों को एड्स के प्रति जागरूक किया

संवाद सहयोगी घरौंडा सीएचसी के आइसीटीसी सेंटर के काउंसलर व उनकी टीम ने बसताड़ा ट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 07:36 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 07:36 AM (IST)
टोल प्लाजा पर ट्रक चालकों को एड्स के प्रति जागरूक किया
टोल प्लाजा पर ट्रक चालकों को एड्स के प्रति जागरूक किया

संवाद सहयोगी, घरौंडा : सीएचसी के आइसीटीसी सेंटर के काउंसलर व उनकी टीम ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर ट्रक ड्राइवरों व हेल्परों को एचआइवी के प्रति जागरूक किया। ट्रक ड्राइवरों की काउंसिलिग के साथ उनके एचआइवी टेस्ट किए गए, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। ट्रक चालकों को एचआइवी बुकलेट वितरित की गई और एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 के विषय में जानकारी दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आइसीटीसी एचआइवी सेंटर के काउंसलर अजय कपूर, सहायक एमपीएचडब्ल्यू संदीप कुमार ने कैंप लगाया। कैंप के दौरान 50 ट्रक ड्राइवरों की काउंसिलिग की गई और 13 लोगों के एचआइवी टेस्ट किए गए।

chat bot
आपका साथी