असंध की सड़कों और गलियों में अब ऑटोमैटिक मशीन करेगी सफाई

संवाद सहयोगी असंध शहर में नगर पालिका द्वारा अब सड़कों की सफाई ऑटोमैटिक मशीन से क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 11:59 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 11:59 AM (IST)
असंध की सड़कों और गलियों में अब ऑटोमैटिक मशीन करेगी सफाई
असंध की सड़कों और गलियों में अब ऑटोमैटिक मशीन करेगी सफाई

संवाद सहयोगी, असंध : शहर में नगर पालिका द्वारा अब सड़कों की सफाई ऑटोमैटिक मशीन से की जाएगी। इसके लिए नगर पालिका ने सरकार द्वारा निर्धारित रेट पर कंपनी के साथ करार करके अत्याधुनिक मशीन मंगवा ली है। इसका मुख्य उदेश्य स्वच्छता रैंकिग में सुधार करना है।

शुक्रवार को नगर पालिका के चेयरमैन दीपक छाबड़ा और सचिव सुशील भुक्कल ने हरी झंडी दिखाकर मशीन को चालू किया। अब शहर की सड़कों से उठने वाली धूल से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। इस बारे में नपा चेयरमैन दीपक छाबड़ा ने बताया कि शहर में चौड़ी सड़कों और गलियों की सफाई के लिए ऑटोमैटिक मशीन को मंगवाया गया है। यह मशीन दिन और रात के समय सड़कों पर सफई करती नजर आएगी। नपा सचिव सुशील भुक्कल ने बताया कि अब यह मशीन ट्रैफिक बंद होने के बाद सड़कों और चौड़ी गलियों की सफाई करेगी। मशीन नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कों पर काम करेगी।

chat bot
आपका साथी