शरीर को चुस्त बनाने के आसन बताए

पतंजलि योग समिति की ओर से एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुबह छात्रों को योग व प्राणायाम क्रियाओं का अभ्यास करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 08:51 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 08:51 AM (IST)
शरीर को चुस्त बनाने के आसन बताए
शरीर को चुस्त बनाने के आसन बताए

जागरण संवाददाता, करनाल

पतंजलि योग समिति की ओर से एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुबह छात्रों को योग व प्राणायाम क्रियाओं का अभ्यास करवाया। इस विशेष योग सत्र में बच्चों की याददाश्त में वृद्धि, कद बढ़ाने व शरीर को चुस्त रखने के लिए जरूरी आसन करवाए गए। पतंजलि योग समिति के शहरी सह प्रभारी सुरिद्र नारंग, युवा भारत पतंजलि के प्रभारी अश्विनी मिश्रा और योग शिक्षक राजकुमार कक्कड़ ने कहा कि योग हर व्यक्ति के लिए स्वस्थ जीवन का सर्वोत्तम आधार है। अगर बचपन से ही योग को अपना लिया जाए तो पूरी उम्र निरोग रहकर गुजारी जा सकती है। खासतौर पर पढ़ने वाले बच्चों के लिए योग का बड़ा महत्व है। योग से पढ़ाई में मन लगता है, मनोबल बढ़ता है। योग करने वाला बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ रहता है और आगे चलकर देश का अच्छा नागरिक बनता है। प्रिंसिपल रेणु बाला गुप्ता ने योग शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर युवा भारत पतंजलि के प्रभारी अश्विनी मिश्रा, पतंजलि योग समिति के शहरी सह प्रभारी सुरिद्र नारंग, योग शिक्षक राज कुमार कक्कड़ प्रिंसिपल रेणु गुप्ता, पीटीआइ भारद्वाज और पीटीआइ वैशाली सहित विद्यार्थी व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी