आइटीआइ में तकनीकी कोर्स के लिए दाखिले सात तक

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से सरकारी व निजी आइटीआइ में दाखिलों की प्रक्रिया जारी है। कुंजपुरा चौक स्थित बाबू मूलचंद जैन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 33 ट्रेड की 61 यूनिटों में 1300 बच्चों का दाखिला होना है। दाखिला लेने के इच्छुक सात अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी आवेदन के साथ अपनी मनपसंद आइटीआइ और कोर्स का भी विकल्प भर सकेंगे। इसी तरह सीटों के आवंटन के साथ 15 नवंबर तक मेरिट के आधार पर चार बार लिस्टों की घोषणा की जाएगी। दाखिला तिथि बढ़ने से आवेदन से वंचित विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 09:56 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 09:56 PM (IST)
आइटीआइ में तकनीकी कोर्स के लिए दाखिले सात तक
आइटीआइ में तकनीकी कोर्स के लिए दाखिले सात तक

जागरण संवाददाता, करनाल : कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से सरकारी व निजी आइटीआइ में दाखिलों की प्रक्रिया जारी है। कुंजपुरा चौक स्थित बाबू मूलचंद जैन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 33 ट्रेड की 61 यूनिटों में 1300 बच्चों का दाखिला होना है। दाखिला लेने के इच्छुक सात अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी आवेदन के साथ अपनी मनपसंद आइटीआइ और कोर्स का भी विकल्प भर सकेंगे। इसी तरह सीटों के आवंटन के साथ 15 नवंबर तक मेरिट के आधार पर चार बार लिस्टों की घोषणा की जाएगी। दाखिला तिथि बढ़ने से आवेदन से वंचित विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। 33 ट्रेड के लिए 61 यूनिट

बाबू मूलचंद जैन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कारपेंटर, कोपा, डीएमसी, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक, फिटर, फाइनेंस एग्जीक्यूटिव, मशीनिस्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक आर एंड एसी, एमसीइए (मल्टीमीडिया एनिमेशन), एमडीइ (मैकेनिक डीजल इंजन), पेंटर जरनल, प्लंबर, स्टेनो हिदी, स्टेनो अंग्रेजी, टर्नर, वेल्डर, टीपीसी (टेक्नीशियन पावर इलेक्ट्रानिक सिस्टम), सोयल टेक्नीशियन एंड क्राप प्रोड्क्शन की यूनिटों में बच्चों का दाखिला लिया जाएगा। इसी तरह, परिसर में ही महिला आइटीआइ के लिए आठ ट्रेड में आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैन, बेसिक कोर्स, कंप्यूटर एम्बाइड्री डिजाइन, कोपा, ड्रेस मेकिग, इलेक्ट्रानिक्स, फैशन डिजाइनिग में 150 छात्राओं के दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

आइटीआइ रेटिग की जानकारी पोर्टल पर

प्राचार्य धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए दाखिले के लिए आवेदन की तिथि सात अक्टूबर है। संस्थान में तीन सहायता डेस्क स्थापित की गई हैं। जिले में सात सरकारी व सात निजी आइटीआइ हैं जिनमें 3660 सीटें हैं। 30 सितंबर तक 11707 विद्यार्थियों के आवेदन आ चुके हैं और सात अक्टूबर तक सीटों के लिए आवेदन बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से तकनीकी कोर्स करने वाले इच्छुक छात्र-छात्राओं को अब संस्थान का चयन करने में परेशानी नहीं होगी। आनलाइन पोर्टल पर विद्यार्थियों को जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। पोर्टल के माध्यम से संस्थान में प्रशिक्षण की गुणवता, उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षुओं का विवरण, उद्योगों में प्रशिक्षण के लिए हस्ताक्षर किए गए समझौते और उत्तीर्ण होने के उपरान्त मिलने वाले रोजगार का ब्यौरा उपलब्ध है। इस तरह रहेगा दाखिले का शेड्यूल

सात अक्टूबर तक आवेदन

11 अक्टूबर को सीटों का आबंटन

12-14 अक्टूबर तक विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच

12-16 अक्टूबर तक फीस जमा

18 अक्टूबर को वेकेंट सीटों की दूसरी लिस्ट

18-20 अक्टूबर तक पोर्टल पर ट्रेड में बदलाव

22 अक्टूबर को सीट आवंटन के लिए दूसरी लिस्ट

दो नवंबर को सीट आवंटन के लिए तीसरी लिस्ट

15 नवंबर को सीट आवंटन के लिए चौथी लिस्ट

chat bot
आपका साथी