आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन ने लगाए ऊर्जा क्षेत्र बचाओ देश बचाव के नारे

आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन की राज्य कमेटी के फैसले के अनुसार सिटी यूनिट से जुड़े कर्मचारियों ने राजीव गांधी विद्युत सदन में गेट मीटिग की। ऊर्जा क्षेत्र बचाओ-देश बचाओ के नारे लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Aug 2021 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 11 Aug 2021 08:30 AM (IST)
आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन ने लगाए ऊर्जा क्षेत्र बचाओ देश बचाव के नारे
आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन ने लगाए ऊर्जा क्षेत्र बचाओ देश बचाव के नारे

जागरण संवाददाता, करनाल : आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन की राज्य कमेटी के फैसले के अनुसार सिटी यूनिट से जुड़े कर्मचारियों ने राजीव गांधी विद्युत सदन में गेट मीटिग की। ऊर्जा क्षेत्र बचाओ-देश बचाओ के नारे लगाए गए। मीटिग की अध्यक्षता यूनिट प्रधान अव्वल सिंह व कार्यकारी प्रधान अजीत सैनी ने की। संचालन सचिव रमेश शर्मा ने किया। इस मौके पर सर्कल सचिव राजेंद्र राणा, विशाल बनवाला व राज्य कमेटी के सदस्य राकेश संधू और विकास ने कहा कि बिजली संशोधित बिल 2021 के विरोध में पूरे देश के बिजली कर्मचारी व इंजीनियर हड़ताल पर जाने को तैयार थे। देश के 15 लाख बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए केंद्र सरकार ने बिजली संशोधित बिल 2021 को इस मानसून सत्र में पारित करने से रोक दिया। अगर यह बिल पारित होता है तो बिजली आम आदमी की पहुंच से बाहर हो जाएगी। निजी हाथों में जाने से बिजली के रेट पेट्रोल व डीजल की तरह बढ़ेंगे। सब्सिडी व क्रास सब्सिडी खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस ओर सरकार से लेकर प्रशासन तक सभी को ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ के कार्यकारी सचिव सुशील गुर्जर, पीडब्लयूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन के राज्य प्रधान कृष्ण चंद शर्मा, रिटायर कर्मचारी संघ के राज्य नेता वाईपी यादव, धीरज सिंह रावत, बलराज, राजेंद्र राणा, विशाल बनवाला, पूर्व सर्कल सचिव मुकेश जांगड़ा, विकास, राकेश संधु, दीपक पोसवाल, कमलजीत, जोगिद्र, भाग सिंह, जगमाल, सुरेश, हरीश, जीत, अशोक पांचाल, बिदू, अमरेंद्र, विक्रम, सोमबीर, समय सिंह, सतीश, राजबीर, धर्मेंद्र, मनोज, विनोद, सुभाष, राहुल प्रीति, मंजू बाला व प्रकाशो मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी