एड्स जागरूकता वैन को हरी झंडी, जेल में कैंप लगाकर 32 सैंपल लिए

जागरण संवाददाता करनाल विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में सीएमओ कार्यालय से एड्स जागरूकता वैन को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 08:30 AM (IST)
एड्स जागरूकता वैन को हरी झंडी, जेल में कैंप लगाकर 32 सैंपल लिए
एड्स जागरूकता वैन को हरी झंडी, जेल में कैंप लगाकर 32 सैंपल लिए

जागरण संवाददाता, करनाल : विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में सीएमओ कार्यालय से एड्स जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। सिविल सर्जन योगेश शर्मा, उप-सिविल सर्जन सिम्मी कपून ने बताया कि एड्स दिवस पर एचआइवी कैंप लगाकर जांच की गई। इस दौरान 90 लोगों को परामर्श दिया गया और 32 लोगों के सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि विश्व एड्स दिवस लोगों को एड्स के बारे में जागरुक करने के लिये मनाया जाता है। एचआईवी वायरस के संक्रमण के कारण होने वाला महामारी का रोग है। एचआईवी संक्रमित व्यक्ति को बुखार, ठंड लगना, गले में खराश, रात के दौरान पसीना, बढ़ी हुई ग्रंथिया, वजन घटना, थकान दुर्बलता, जोड़ो का दर्द, मांसपेशियों में दर्द, लाल चकत्ते आदि लक्षण दिखाई देते हैं। उन्होंने बताया कि हाथ मिलाने, गले लगने, छींकने, अटूट त्वचा को छूने या एक ही शौचालय के उपयोग के माध्यम से कभी नहीं फैलता है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर ऐसे अभियान चलाये जाते हैं। नागरिक अस्पताल में कोई भी व्यक्ति एचआईवी की जांच करवा सकता है।

chat bot
आपका साथी